रेलवे का बड़ा फैसला, इन ट्रेनों में फिर शुरू होगी कैटरिंग सर्विस
अब रेलवे ने जब फिर से ट्रेनों को सामान्य कर दिया है तो कैटरिंग की सुविधा पुनः बहाल की जा रही है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Wed, 24 Nov 2021 02:56:28 PM (IST)
Updated Date: Wed, 24 Nov 2021 03:21:16 PM (IST)
नई दिल्ली Indian Railway । कोरोना महामारी के कारण ट्रेनों में बंद हो चुकी कैटरिंग सर्विस को फिर शुरू किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने रेल यात्रियों के कैटरिंग सेवा की शुरुआत फिलहाल कुछ ट्रेनों में शुरू की है। रेलवे के इस फैसले से रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान काफी राहत मिलेगी। समाचार एजेंसी पीटीआई ने जानकारी दी है कि रेलवे ने राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत तेजस और गतिमान ट्रेनों में पके हुए भोजन के साथ खान पान सेवाएं फिर से शुरू करने का फैसला किया है।
कोरोना की पहली लहर के दौरान लगाए गए लॉकडाउन के बाद जब ट्रेनें रद्द की गईं, उसके बाद ट्रेनों के शुरू किए जाने के बाद भी कैटरिंग को बहाल नहीं किया गया। अब रेलवे ने जब फिर से ट्रेनों को सामान्य कर दिया है तो कैटरिंग की सुविधा पुनः बहाल की जा रही है।