Railway Latest News: भारत में हर महीनें त्योहार मनाए जाते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे यात्रियों के स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है। इस माह यानी अगस्त में 15 अगस्त और रक्षा बंधन जैसे पर्व है। वहीं 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी उत्सव शुरू होगा। यह त्योहार खास तौर पर महाराष्ट्र में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में रेलवे ने 3 सिंतबर से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की। पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि गणपति उत्सव के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 8 स्पेशल ट्रेनें 38 फेरे लगाएंगी। टिकटों की बुकिंग 11 अगस्त 2021 से शुरू होगी।
पश्चिमी रेलवे ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए और गणपति उत्सव पर अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए विशेष किराए पर 8 विशेष ट्रेनों के 38 फेरे संचालित करने का निर्णय लिया है। यात्री अपने टिकट आरक्षण काउंटरों और आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर बुक कर सकते हैं।
गणपति उत्सव के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए, 3 सितम्बर, 2021 से 8 विशेष ट्रेनों के 38 फेरे विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर चलेंगी।
इन ट्रेनों की बुकिंग 11 अगस्त, 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। @drmbct pic.twitter.com/HglUZXS6ez
— Western Railway (@WesternRly) August 7, 2021
रेलवे ने कहा कि यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति तभी दी जाएगी जब उनके पास कन्फर्म टिकट होगी। साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन भी करना होगा।
ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
1. ट्रेन नंबर 09183/09184 मुंबई सेंट्रल-सुरतकल स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) 4 फेरे
2. ट्रेन नंबर 09185/09186 मुंबई सेंट्रल-मडगांव स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) 6 फेरे
3. ट्रेन नंबर 09187/09188 बांद्रा टर्मिनस-मडगांव एसी स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) 6 फेरे
4. ट्रेन नंबर 09189/09190 बांद्रा टर्मिनस-कुडाल स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) 4 फेरे
5. ट्रेन नंबर 09191/09192 बांद्रा टर्मिनस-मडगांव स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) 4 फेरे
6. ट्रेन नंबर 09067/09068 उधना-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) 4 फेरे
7. ट्रेन नंबर 09418/09417 अहमदाबाद-कुडाल स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) 4 फेरे
8. ट्रेन नंबर 09150/09149 विश्वामित्री-कुडाल स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) 6 फेरे