Railway Rules: ट्रेन ना केवल यात्रा का बेहतरीन ज़रिया है बल्कि पार्सल भेजने का भी कारगर माध्यम है। हालांकि यात्री भी अपने साथ अच्छा खासा लगेज लेकर चलते हैं जो कि आधिकारिक पार्सल की श्रेणी में नहीं आता लेकिन कई बार इसमें भी सीमा पार हो जाती है। लोग अपने साथ जरूरत से ज्यादा में बैग रख लेते हैं। ऐसे लोगों को कानून की जानकारी नहीं होती। यहां इससे यात्रियों को कई परेशानी भी उठानी पड़ जाती है। क्या आप जानते हैं रेलवे ने कुछ नियम ऐसे भी बनाए है जिसके तहत आप सफर के दौरान एक सीमा तक ही सामान ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं भारतीय रेलवे के इस नियम के बारे में।
अगर यात्री एसी कोच में सफर कर रहे हैं तो वह अपने साथ 70 किलाग्राम तक का सामान आसानी से बिना शुल्क के ले जा सकते हैं। वहीं स्लीपर में यात्रा करने वाले अपने साथ 40 किलोग्राम तक ही सामान ले जा सकते हैं।कोई यात्री यात्रा के दौरान बड़ा सामान लेकर जाता है तो उसका अलग से शुल्क देना होगा। यात्रियों को कम से कम 30 रुपए तक के शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है। हालांकि रेलवे ने अपने इस नियम में कुछ छूट भी दी है। जिसके अनुसार अगर कोई मरीज यात्रा कर रहा है तो उसके लिए रेलवे ने अलग से नियम बनाए हैं ऐसे यात्री अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर और स्टैंड भी ले जा सकते हैं।
हवाई यात्रा की तरह रेलवे में भी सफर के दौरान सामान ले जाने की सीमा तय की गई है। इसके लिए रेलवे द्वारा एक नियम भी बनाया गया है। इस नियम के तहत एक यात्री अधिकतम 50 किलोग्राम तक का ही सामान ले जा सकते हैं। यदि यात्री के पास इससे अधिक सामान है तो उसे उसका अलग से किराया देना होगा। रेलवे के इस नियम के तहत यात्रियों को अपने साथ विस्फोटक या ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं है ऐसा करने पर यात्रियों को भारी जुर्माना भी चुकाना पड़ सकता है।
इस तरह के सामान की अनुमति नहीं