जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली, Raja Raghuvanshi Like Murder Case : इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद अब तेलंगाना के गडवाल जिले में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। नवविवाहिता (Newly Married Woman) ने प्रेमी के साथ मिलकर पति तेजेश्वर को मौत के घाट उतार डाला।
पुलिस ने इस संबंध में महिला ऐश्वर्या, उसके प्रेमी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के मैनेजर तिरुमाला राव समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला ने 18 मई को युवक से शादी की थी और एक महीने के भीतर ही पति को मरवा डाला।
गडवाल पुलिस के प्रमुख टी. श्रीनिवास राव के अनुसार, पुलिस जांच के दौरान घटना वाले दिए एक सीसीटीवी फुटेज में तेजेश्वर एक कार में परिचितों के साथ जाता दिखा। जब कार सवार नागेश, परशुराम और राजेश से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि तिरुमाला राव व ऐश्वर्या के कहने पर उन्होंने वारदात की है।
हत्या अभियुक्तों ने उसे एक लैंड सर्वे के बहाने कार में बैठाया। वह कार में चालक के बगल वाली सीट पर था। बीच रास्तें में आरोपितों ने उसके सिर पर वार किया। उसका गला रेता और फिर पेट में चाकू घोप दिया। बाद में शव ले जाकर फेंक दिया। हत्या के बाद मुख्य आरोपित राव ने हत्या में शामिल तीनों लोगों को दो लाख रुपये का भुगतान किया था।
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी तिरुमाला राव कुरनूल में एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में प्रबंधक था। उसके अपने कार्यालय में काम करने वाली एक महिला सफाईकर्मी के साथ अवैध संबंध बन गए। बाद में महिला की बेटी ऐश्वर्या के साथ भी राव ने प्रेम संबंध स्थापति कर लिए और उससे शादी करने तक का वादा कर लिया। महिला को जब पता चला तो उसने बेटी पर दबाव बनाया और बीते माह तेजेश्वर से उसकी शादी कर दी।
शादी वाले दिन भी महिला एश्वर्या व प्रेमी राव के बीच वीडियो कॉल हुई थी। कॉल रिकॉर्ड से पता चला कि दोनों में फरवरी से जून के बीच 2,000 से अधिक बार फोन पर बातचीत हुई। दोनों घंटों वीडियो काल करते थे। शादी के बाद दोनों तेजेश्वर को रास्ते से जल्द से जल्द हटाने को जुगत में थे।
यहां भी क्लिक करें - राजा रघुवंशी की हत्या के लिए खरीदी गई पिस्टल इंदौर के नाले से हुई बरामद
तेजेश्वर की हत्या के बाद भी ऐश्वर्या अपने ससुराल में रही ताकि किसी को शक न हो लेकिन यह तरकीब काम नहीं आई। जैसे ही तेजेश्वर लापता हुआ उसके परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और ऐश्वर्या और राव पर शक जाहिर किया।
तेजेश्वर के बड़े भाई तेजवर्धन ने कहा कि जब भाई लापता हुआ तो उसकी पत्नी ऐश्वर्या ने एक आंसू नहीं बहाया। उसे काई गम ही नहीं था। हमें तभी दाल में कुछ काला लग गया था। पुलिस के अनुसार, राव और ऐश्वर्या को उम्मीद थी कि तेजेश्वर का शव नहीं मिलेगा और उसे लापता मान लिया जाएगा। दोनों ने भागने का प्लान बनाया हुआ था। रिपोर्टों के अनुसार, राव ने साजिशन 20 लाख रुपये का ऋण भी ले लिया था और लद्दाख के लिए टिकट बुक करा लिए थे।