Rajasthan: भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा गिरफ्तार, आमागढ़ किले पर झंडा फहराने का आरोप
सांसद किरोड़ी लाल की गिरफ्तारी पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नाराजगी जताई है।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Sun, 01 Aug 2021 05:18:14 PM (IST)
Updated Date: Sun, 01 Aug 2021 05:18:14 PM (IST)

राजस्थान के जयपुर में बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मीणा पर आरोप है कि सरकार के आदेश का उल्लंघन करते हुए उन्होंने आमागढ़ किले पर झंडा फहराया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा नेता आमागढ़ किले में पूजा करना चाहते थे। पुलिस ने उनके जाने पहले ही रोक लगा रखी थी। रिपोर्ट के मुताबिक मामला तब गर्माया जब कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा ने किले पर भगवा झंडे को फाड़ दिया। इसके बाद सांसद मीणा ने समाज का झंडा आमागढ़ किले पर फहरा दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
वसुंधरा राजे ने जताई नाराजगी
सांसद किरोड़ी लाल की गिरफ्तारी पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नाराजगी जताई है। राज ने कहा कि आमागढ़ किले के मामले में धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे कांग्रेस को करारा जवाब देने वाले डॉक्टर किरोड़ी लाल मीण को गिरफ्तार करना निंदनीय है। सांसद को जल्द रिहा किया जाए।
आखिर क्या है आमागढ़ किला विवाद
बता दें आमागढ़ किला दो समुदायों के बीच विवाद का केंद्र बन गया है। इस किले पर लगे भगवा ध्वज को बीते दिनों निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा के साथियों ने फाड़ दिया था। इस संबंध में मीणा समुदाय और दक्षिणपंथी संगठनों ने 22 जुलाई को केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किले और मंदिर के अंदर प्रवेश पर रोक लगा दी। बीजेपी सांसद मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस विषय में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आदिवासी मीणा समाज की ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं रामकेश मीणा के समर्थकों का कहना है कि किला मीणा समुदाय के कुलदेवता का है।