सनातन का अपमान बना चुनावी मुद्दा, राजस्थान की सभा में अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
अमित शाह ने कहा, आज कांग्रेस पार्टी का कहना है कि अगर मोदी जी जीतेंगे, तो सनातन राज करेगा। राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू संगठन लश्कर-ए-तैयबा से भी ज्यादा खतरनाक हैं।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sun, 03 Sep 2023 02:26:08 PM (IST)
Updated Date: Sun, 03 Sep 2023 02:29:51 PM (IST)
अमित शाह ने राजस्थान के डूंगरपुर में परिवर्तन यात्रा को संबोधित किया।HighLights
- अमित शाह ने साधा कांग्रेस पर निशाना
- राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया
- उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया बताया है।
डूंगरपुर (राजस्थान): I.N.D.I.A. गठबंधन में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी DMK द्वारा सनातन का अपमान अब चुनावी मुद्दा भी बन गया है। चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया बताते हुए इसका खात्मा करने की बात कही। अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के डूंगरपुर में इसे चुनावी मुद्दा बना दिया।
यहां परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, पिछले दो दिनों से I.N.D.I.A. गठबंधन
सनातन धर्म का अपमान कर रहा है। डीएमके और कांग्रेस के नेता सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहे हैं।
शाह ने कहा, यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने हमारे सनातन धर्म का अपमान किया है। इससे पहले मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि बजट पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है, लेकिन हम कहते हैं कि पहला हक गरीबों, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों का है। आज कांग्रेस पार्टी का कहना है कि अगर मोदी जी जीतेंगे, तो सनातन राज करेगा। राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू संगठन लश्कर-ए-तैयबा से भी ज्यादा खतरनाक हैं। राहुल गांधी ने हिंदू संगठनों की तुलना लश्कर-ए-तैयबा से की।'
गहलोत सरकार की विदाई तय
अमित शाह ने रैली में कहा, ''आज परिवर्तन यात्रा की दूसरी यात्रा निकाली जा रही है। बीजेपी की यह यात्रा 19 दिनों तक लगभग 2,500 किमी तक चलेगी और 52 विधानसभा क्षेत्रों में संपर्क करेगी। अशोक गहलोत सरकार की विदाई तय है।”