Rajasthan Panchayat Chunav Voting: राजस्थान में पंचायत चुनाव के दूसरे दौर का मतदान रविवार को हो रहा है। मतदान सुबह 7.30 बजे से शुरू हुआ जो 5.30 तक जारी रहेगा। इस चरण में 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों का चयन होगा। 28 पंचायत समितियों के लिए 1680 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। 10 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिए गया है। राजस्थान चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, रविववार को जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा और सिरोही जिले की 28 पंचायत समितियों के 536 सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है। इस चरण में करीब 10500 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं चुनाव आयोग के 35000 से ज्यादा कर्माचारी लगाए गए हैं।
तीसरे चरण का मतदान 1 सितंबर को, नतीजा 4 सितंबर को
पहले चरण में 62% से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। पहले चरण में 26 अगस्त को भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर और सिरोही जिलों के करीब 3500 बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह साढ़े सात बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान हुआ था। राज्य चुनाव आयुक्त पी एस मेहरा के मुताबिक, पहले चरण में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ और 62.36 प्रतिशत मतदान हुआ था।
दूसरे चरण के लिए प्रदेश चुनाव आयोग ने लोगों से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की है। मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण के लिए मतदान 1 सितंबर को करवाया जाएगा, जबकि 4 सितंबर को सुबह 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर मतगणना होगी। इस बार भी मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। खासतौर पर कांग्रेस के लिए यह चुनाव अहम है क्योंकि उसकी हार या जीत तय करेगी कि पार्टी में अंदरूनी कलह है या नहीं।