
Rakesh Jhunjhunwala Net Worth: शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का आज (रविवार) 62 साल की उम्र में निधन हो गया। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। राकेश झुनझुनवाला ने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करके बेशूमार प्रॉपर्टी इकट्ठा की है। उनकी गिनती देश के सबसे अमीर लोगों में की जाती है। राकेश ने पिछले कुछ सालों में कई कंपनियों में निवेश किया। साथ ही इस साल अपनी एयरलाइन कंपनी Akasa Air को लॉन्च किया था।
राकेश झुनझुवाला की संपत्ति
राकेश झुनझुनवाला ने निवेश के जरिए एक बड़ा मुकाम हासिल किया था। फोर्ब्स की दुनिया के अमीरों की सूची में उनकी रैंक 440वीं है। उनकी नेटवर्थ 5.8 अरब डॉलर यानी 46 हजार करोड़ रुपए हैं।
इन कंपनियों में निवेश
फोर्ब्स के अनुसार राकेश झुनझुनवाला 2021 में भारत के 36वें सबसे अमीर व्यक्ति थे। उनके पोर्टफोलियों में स्टार हेल्थ, टाइटन, रैलिस इंडिया, एस्कॉर्ट्स, केनरा बैंक, इंडियन होटल्स कंपनी, एग्रो टेक फूड्स, नजरा टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स आदि कंपनियां शामिल हैं। जून तिमाही के अंत में झुनझुनवाला की 47 कंपनियों में हिस्सेदारी थी।
5 हजार से निवेश की शुरुआत
राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 में मुंबई में हुआ था। उनके पिता कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स अधिकारी थे। राकेश ने सिडेनहैम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। उसके बाद इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में एडमिशन लिया। झुनझुनवाला ने 1985 में पांच हजार रुपए निवेश कर शेयर बाजार में कदम रखा था।