Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के बीच प्यार का त्योहार होता है। इस दिन बहन अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। मूल रूप से राखी के लिए रेशम के एक धागे का इस्तेमाल होता, लेकिन समय के साथ चीजें बदली हैं और अब बहने अपने भाई के लिए दुनिया भर की सबसे विरली राखी बांधना चाहती हैं। बाजार में कई तरह की राखियां मौजूद भी होती हैं, लेकिन इन राखियों में वो मजबूती कम ही मिलती है, जिसकी आप उम्मीद करते हैं। ऐसे में आप अपने घर में ही रहकर तरह-तरह की राखियां बना सकते हैं। यहां हम राखी बनाने के 5 आसान तरीके सिखा रहे हैं।
1. रेशम की राखी
राखी मूल रूप से रेशम का एक धागा ही होती है। बाजार में मिलने वाली राखियों में भी रेशम के धागे का इस्तेमाल होता है। अगर आप घर में रहकर राखी बनाना चाहती हैं तो पहले रेशम की डोरी लें और फिर उसे अच्छी तरह से गूंथकर दोनों किनारों को जरी के धागे से बंद कर दें। इसके बाद इशमें स्पंज चिपकाएं और इसके ऊपर मोती या सितारे लगा दे। आप चाहें तो इसमें कलरफुल पेपर का इस्तेमाल भी कर सकते है। अब आपकी रेशमी राखी तैयार हो चुकी है।
2. सिल्वर राखी
सिल्वर राखी बनाना बहुत ही आसान है और यह राखी थोड़ी हटकर भी रहती है। इसे बनाने के लिए आपको बाजार से एल्युमिनियम और पीतल के फूल खरीदने पड़ेंगे साथी ही रेशम का धागा भी लेना होगा। इसके बाद इन फूलों को रेशम के धागे में गूंथ लें और आपके भाई के लिए राखी तैयार हो जाएगी। अपनी मर्जी के अनुसार आप रेशम के अलावा सादे धागे पर भी राखी बना सकते हैं।
3. कलावा की राखी
कलावा की राखी बड़ी आसानी से बन जाती है, क्योंकि कलावा पहले ही कलाई में बांधने के लिए बनाया जाता है। इस राखी को बनाने के लिए मौली या कलावा को मोटा कर लें और उसमें मोती पिरोकर कागज का फूल बनाकर चिपका लें या फिर शादी के कार्ड से गणेश जी निकालकर उसमें चिपका दें। आपकी राखी तैयार हो चुकी है। इसके लिए आपको बाजार जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
4. जरी गोटा की राखी
जरी गोटा राखी बनाने के लिए सबसे पहले एक रेशमी धागे में मनचाहे रंग और आकार के मोती पिरो लें और इन मोतियों को बीच में रखते हुए दोनों किनारे जरी के धागे से बंद कर दें। अब छोटे मोती लगाकर गांठ बांध दें। आपकी जरीवाली फैंसी राखी तैयार हो चुकी है।
5. मोती-चावल की राखी
मोती और चावल की राखी बनाने के लिए पहले एक मोटा कपड़ा लें। इस कपड़े पर फूल की डिजाइन बनाएं और उसी डिजाइन पर चावल चिपका दें। इसी कपड़े पर मोती वाला नग भी लगा दें। अब कपड़े को इसी फूल के आकार में काट लें। कपड़े में नीचे से धागे को चिपका दें। आपकी खास राखी तैयार है। हालांकि यह राखी बहुत समय तक नहीं चलेगी, लेकिन दिखने में काफी खूबसूरत होगी।