तुलसी पीठ के उत्तराधिकारी बने रामचंद्र दास, जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने घोषित किया
योग गुरु बाबा राम देव, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि महाराज आदि ने रामचंद्र दास का तिलक कर आशीर्वाद दिया।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Wed, 07 Aug 2019 11:46:34 PM (IST)
Updated Date: Thu, 08 Aug 2019 12:31:14 AM (IST)
चित्रकूट। जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने बुधवार को साधु-संतों और महंतों की मौजूदगी में अपने शिष्य जय मिश्र को तुलसी पीठ का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया।
अब उनकी पहचान रामचंद्र दास के नाम से होगी। MP के सतना जिले के जानकी कुंड स्थित कांच मंदिर तुलसी पीठ में आयोजित पट्टाभिषेक महोत्सव में जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने तिलक कर इसकी घोषणा की।
योग गुरु बाबा राम देव, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि महाराज आदि ने रामचंद्र दास का तिलक कर आशीर्वाद दिया। जगद्गुरु लिखित अष्टाध्यायी पट्टाभिषेक महोत्सव में आए योग गुरु बाबा रामदेव ने एलान किया कि जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा लिखित अष्टाध्यायी को वह पतंजलि विश्वविद्यालय के छात्रों को पढ़ाएंगे।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि ज्यादातर संत सगे संबंधी को ही उत्तराधिकारी बनाते हैं, लेकिन मैंने युवा संन्यासी को यह पद दिया, जिससे मेरा सिर्फ गुरु-शिष्य का नाता है।
मेरे बाद रामचंद्र दास ही पीठ के रामानंदाचार्य होंगे।