एजेंसी, नई दिल्ली। बेंगलुरु में रैपिडो बाइक टैक्सी ड्राइवर और यात्री की लड़ाई का एक नया मामला सामने आया है. जी हां, घटना है जयानगर की जहां रैपिडो बाइक ड्राइवर गुंडागर्दी करते नजर आ रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि उसने महिला के इतने जोर का थप्पड़ मारा कि वह गिर गई. खबरों की मानें तो महिला एक ज्वेलरी दुकान पर काम करती है. उसने रैपिडो ड्राइवर के लापरवाही से बाइक चलाने के कारण गाड़ी रुकवा दी और उतरकर झगड़ा करने लगी।
दोनों के बीच बहस बढ़ती चली गई. महिला लड़ाई के दौरान अंग्रेजी बोल रही थी, जबकि ड्राइवर केवल कन्नड़ बोल रहा था। महिला ने कथित तौर पर किराया देने से मना कर दिया जिसके बाद ड्राइवर ने उसे थप्पड़ मारा, जिससे वह जमीन पर गिर गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.
BENGALURU: Rapido bike rider slaps customer as she allegedly questions him over rash driving and jumping signal. Incident occurred on June 14th in Jayanagar area of Bengaluru.
Jayanagar police are looking into the case.
INPUT: @Harishup pic.twitter.com/j8IbpvItT0
— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) June 16, 2025
वायरल वीडियो में दोनों साफ तौर पर बहस करते दिख रहे है और आसपास के लोग बीच-बचाव कर रहे है. हालांकि वीडियो में दिख रहा है कि ड्राइवर महिला को थप्पड़ मार देता है, लेकिन वहां खड़े लोगों ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की।
इस मामले में कुछ मीडिया सूत्रों को पुलिस ने बताया कि जब महिला से एफआईआर दर्ज कराने का आग्रह किया गया तो उसने मना कर दिया. महिला ने कहा कि वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती। इसलिए पुलिस ने बिना नाम रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इसे भी पढ़ें... Sonam Raghuvanshi Case: राज की मां का भी खाता खुलवाया, सोनम-राज करते थे ट्रांजेक्शन