प्रदेश में औसत बारिश से 36% हो चुकी ज्यादा
प्रदेश में सामान्य से 36 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 09 Aug 2016 08:25:32 AM (IST)
Updated Date: Tue, 09 Aug 2016 11:52:14 AM (IST)
जान जोखिम में डालकर इस तरह पुल पार कर रहे लोग।भोपाल (ब्यूरो)। प्रदेश में सामान्य से 36 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम केंद्र के अनुसार मप्र में पूरे सीजन में औसत 538.5 मिमी बारिश होती है जो सोमवार तक 730.8 मिमी हो चुकी है। वहीं इंदौर जिले में अभी तक 610 मिमी बारिश हुई है। यह औसत से 266 मिमी (यानी 30.37%) कम है।
उधर, मौसम विशेषज्ञों ने मंगलवार को नीमच, मंदसौर, राजगढ़ और दतिया जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है। गुना, श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, आगर, रतलाम, उज्जैन व झाबुआ जिले में भारी बारिश की चेतावनी है। बारिश की वजह से कई मुख्य मार्गों पर पानी भर गया है, जिससे कई जिलों का संपर्क आस-पास के गांवों से कट गया है।