RBSE 10th Results 2015: राजस्थान 10वीं के रिजल्ट घोषित
राजस्थान शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आयोजित 10वीं के रिजल्ट बुधवार को 11 बजे घोषित कर दिए गए।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 10 Jun 2015 11:14:53 AM (IST)
Updated Date: Wed, 10 Jun 2015 11:16:33 AM (IST)
अजमेर। राजस्थान शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आयोजित 10वीं के रिजल्ट बुधवार को 11 बजे घोषित कर दिए गए। इस वर्ष लगभग 10 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी अपने रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। विद्यार्थी अपना रिजल्ट राजस्थान शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट या जागरण जोश की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
राजस्थान शिक्षा बोर्ड का गठन 1957 में किया गया था, तभी से यह बोर्ड निरंतर साक्षरता दर बढा़ने में अहम् भूमिका निभा रहा है। पहले इस बोर्ड का मुख्यालय जयपुर में हुआ करता था, लेकिन 1961 में इसे अजमेर कर दिया गया।