
टेक्नोलॉजी डेस्क। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी अपने नए फ्लैगशिप फोन Realme GT 8 Pro को भारत में 20 नवंबर को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही फोन के कैमरा और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है।
इस बार Realme फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए कुछ बड़ा लेकर आ रहा है, जिसमें Ricoh GR कैमरा सिस्टम, सेगमेंट का पहला 200-मेगापिक्सल अल्ट्रा-क्लैरिटी टेलीफोटो लेंस और प्रोफेशनल-ग्रेड वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स शामिल हैं।
यह वही स्मार्टफोन है जिसे अक्टूबर में चीन में पेश किया गया था। भारतीय बाजार में भी यह अपने स्वैपेबल रियर कैमरा डिजाइन और Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आएगा।
Realme GT 8 Pro में Ricoh GR सिस्टम वाला 50-मेगापिक्सल एंटी-ग्लेयर प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें 7P लेंस और फाइव-लेयर एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग है, जो फोटो में ग्लेयर और घोस्टिंग को कम करती है।
फोन में Ricoh GR Mode दिया गया है, जिसमें 28mm और 40mm फोकल लेंथ्स, पांच फिल्म-स्टाइल कलर प्रोफाइल्स (Positive, Negative, High-Contrast B&W, Standard, Monotone) और सिग्नेचर शटर साउंड शामिल हैं।
Realme GT 8 Pro में 200-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा (1/1.56-इंच सेंसर) है, जो 3x ऑप्टिकल, 6x लॉसलेस और 12x हाइब्रिड ज़ूम सपोर्ट करता है। साथ ही 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया गया है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए फोन 4K 120fps Dolby Vision और 8K 30fps सपोर्ट करता है।
फोन में Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर और Hyper Vision+ AI चिप दी गई है। यह Android 16-बेस्ड Realme UI 7 पर काम करेगा। इसमें फ्लैट 2K डिस्प्ले, 7,000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। Realme का दावा है कि GT 8 Pro स्मार्टफोन फोटोग्राफी और परफॉर्मेंस दोनों में नया मानक स्थापित करेगा।