एजेंसी, जम्मू (Reasi Terrorist Attack)। जम्मू के रियासी में रविवार शाम हुए आतंकी हमले के बाद सेना एक्शन में है। सोमवार सुबह सेना ने पूरी तरह मोर्चा संभाल लिया। उस जंगल को घेर लिया गया है, जिसमें हमला करने के बाद आतंकी भागे थे। ड्रोन की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। इस बीच, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम भी पहुंच गई है।
पाकिस्तान समर्थित द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया हैंडल पर टीआरएफ ने लिखा कि यह 'नए सिरे से शुरुआत' है और आने वाले दिनों में और हमले होते रहेंगे।
भारत ने 2023 में द रेजिस्टेंस फ्रंट को आतंकवादी संगठन घोषित किया था। इस संगठन की स्थापना 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद की गई थी और यह दर्जनों आतंकी हमलों में शामिल रहा है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Visuals of the bus that was attacked by terrorists in Reasi yesterday. 10 people lost their lives and several were injured in the terror attack.
Search operation by Indian Army is underway in the area.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/mX7duzIPPM
— ANI (@ANI) June 10, 2024
बता दें, जम्मू संभाग के रियासी जिले के शिवखोड़ी धाम के दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर रविवार को आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था। आतंकियों ने पहले बस चालक पर और फिर उसमें सवार श्रद्धालुओं पर अंधाधुंध फायरिंग की। बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हमले में 10 श्रद्धालुओं की मौत हुई है, जिनमें दो बच्चे भी हैं। 30 से ज्यादा घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Search operation by Indian Army is going on in Reasi after a bus was targeted by terrorists in Reasi yesterday.
Drones are being used to search the forest area. 10 people lost their lives and several were injured in the terror attack. pic.twitter.com/qlLD4f7Tgr
— ANI (@ANI) June 10, 2024
यह बस यूपी, राजस्थान और दिल्ली के श्रद्धालुओं की थी। कहा जा रहा है कि यदि बस खाई में नहीं गिरती, तो आतंकी सभी की हत्या कर देते। अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Search operation by Indian Army is going on in Reasi after a bus was attacked by terrorists in Reasi yesterday
State Disaster Response Force has also reached the spot. 10 people lost their lives and several were injured in the terror attack.
(Visuals… pic.twitter.com/Z72VSCgtda
— ANI (@ANI) June 10, 2024