India Post Recruitment 2021 : हाल ही में इंडिया पोस्ट ने तेलंगाना रेलवे सर्कल, एपी डाक सर्कल और दिल्ली पोस्टल सर्कल के लिए ग्रामीण डाक सेवक के कुल 3679 खाली सीटों में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें से 2296 पद एपी जीडीएस, 233 दिल्ली जीडीएस और 1150 सीटें तेलंगाना जीडीएस भर्ती 2021 के लिए आरक्षित की गई हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार 27 जनवरी,2021 से शुरू हुई इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 26 फरवरी, 2021 से पहले इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट- appost.in पर अपने आवेदन जमा करने होंगे।
भर्ती के लिए आवेदन की योग्यता
दसवीं पास लोग इन भर्तियों के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक और योग्य कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से गणित, लोकल भाषा और अंग्रेजी में पास होना जरूरी है। इसके अलावा कम से कम दसवीं क्लास तक लोकल भाषा की पढ़ाई होनी जरूरी है।
एप्लीकेशन फीस के तौर पर जमा करना होगा 100 रुपये
इस पद के लिए अप्लाई करने वाले यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस पुरुष/ट्रांसमैन को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस के तौर देनी होगी। वहीं एससी/एसटी/महिला/ट्रांसवोमन/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी मुफ्त में आवेदन जमा कर सकते हैं।
मेरिट के आधार पर किया जाएगा उम्मीदवार का चयन
18 से 40 साल के बीच की उम्र वाले कैंडिडेट्स ही इन पदों के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। नियमों के मुताबिक कैंडिडेट्स का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। वहीं योग्य कैटेगरी के कैंडिडेट को उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी।
किसी भी प्रधान डाकघर में जाकर कर सकते हैं ऑफलाइन पेमेंट
इसके लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- appost.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल में जाकर खुद को रजिस्टर कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करना होगा। यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस पुरुष/ट्रांस-मैन कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को फीस का भुगतान करना होगा। इसके अलावा उम्मीदवार किसी भी प्रधान डाकघर में जाकर ऑफलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
डाक विभाग : मैट्रिक पास महिला यहां कमा सकती हैं प्रतिमाह हजारों रुपये
डाक विभाग ने आधी आबादी के लिए कमाई के द्वार खोल दिए हैं। वे लाइसेंस लेकर महीने में हजारों की कमाई कर सकती हैं। महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत योजना के तहत मैट्रिक पास महिलाएं लाइसेंस लेकर डाकघर की एजेंट बन सकती हैं। लाइसेंस जिला राष्ट्रीय पदाधिकारी निर्गत करते हैं। इसके लिए इच्छुक महिलाओं को शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देना पड़ेगा। 18 साल से ऊपर की महिलाएं इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। जिला राष्ट्रीय पदाधिकारी कार्यालय से लाइसेंस निर्गत होने पर संबंधित महिला को डाकघर में बचत खाता खुलवाना होगा। कमीशन की राशि उसी खाते में जमा होगी। यही नहीं जिस डाकघर का महिला चयन करेंगी, उसी डाकघर में अपना खाता खोलने के अलावा ग्राहकों की राशि भी जमा करनी पड़ेगी। हालांकि किसी भी क्षेत्र के लोगों का खाता खोल सकती हैं। आवर्ती खाता (रेकङ्क्षरग खाता) सिर्फ महिला एजेंट के लिए है। जमा राशि पर एजेंट को चार फीसद कमीशन मिलता है। ग्रामीण डाक जीवन बीमा, राष्ट्रीय बचत खाता खोलने के लिए अलग-अलग लाइसेंस लेना पड़ेगा। इसमें 0.5 फीसद कमीशन मिलेगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार हरेक वार्ड में डाक विभाग महिला एजेंट बहाल करेगा। लाइसेंस के लिए दो हजार रुपये जमा करना होगा। हिला प्रधान योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के डाकघरों में महिला एजेंट बहाल की जाएंगी। एजेंट बनने पर महिला महीने में दस से 25 हजार रुपये तक कमा सकती हैं।
मैट्रिक पास होना जरूरी है
वर्तमान में 60-70 महिला एजेंट हैं। एजेंट बनने के लिए मैट्रिक पास होना जरूरी है। आवर्ती खाता कम से कम एक सौ रुपये में खुलेगा। एक साल पूर्व बीस रुपये में खोला जाता था। पांच साल की योजना वाली खाता खोल कर महिलाए एजेंट माह में 50 से 75 हजार तक कमीशन के रूप में कमा सकती हैं।
-सुनील कुमार सुमन, डाकपाल, प्रधान डाकघर, भागलपुर।