Religion Conversion: हरियाणा में एक बार फिर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। यहां के एक गांव में रह रहे 30 मुस्लिम परिवारों ने हिंदू धर्म अपना लिया। दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण के इस संकट काल में यहां के डुम बिरादरी के लोग लगातार सनातन धर्म अपना रहे हैं। इससे कुछ दिन पहले भी कुछ मुस्लिम परिवारों ने हिन्दू धर्म अपनाया।
जानकारी के मुताबिक ये मामला हरियाणा के जिला हिसार की उप तहसील उकलाना के गांव बिठमड़ा का है। यहां एक परिवार की बुजुर्ग महिला की मौत हुई। इसके परिजनों ने मुस्लिम होने के बावजूद उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से किया। इसके साथ बिठमड़ा गांव के 30 परिवारों ने हिंदू धर्म अपना लिया। परिवार के लोगों का ये बी कहना है कि उन्होंने बिना किसी दबाव के ये फैसला किया है और वे अपनी इच्छा से हिंदू धर्म अपना रहे हैं।
बता दें कि एक बड़े परिवार की 80 वर्षीय महिला फुल्ली बाई का निधन हुआ था और उनके अंंतिम संस्कार का कार्यक्रम में गांव के अन्य लोग भी शामिल हुए। अंतिम संस्कार की रस्म के बाद मृतक महिला फुल्ली बाई के बेटे सतबीर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके सहित 30 परिवारों ने हिन्दू धर्म अपनाने का फैसला किया है। उन्होंने ये भी बताया कि उनके पूर्वज हिन्दू ही थे और दबाव व दमन के कारण उन्हें मुस्लिम धर्म अपनाना पड़ा था। पर कई वर्षों से उनके परिवार में हिन्दू रिति-रिवाजों से ही रहन-सहन हो रहा था। आखिरकार उन्होंने वापस सनातन धर्म अपनाने का फैसला किया। उधर इन परिवारों की इस घोषणा के बाद गांंव के अन्य हिन्दू परिवारों ने उनका स्वागत करते हुए इसे घर वापसी बताया।
6 परिवार भी हिन्दू बने थे
बहरहाल बता दें कि कुछ दिन पहले हरियाणा के जींद जिले के दनौदा गांव में रहने वाले 6 मुस्लिम परिवारों ने हिंदू धर्म में घर वापसी की थी। डूम समाज से ताल्लुक रखने वाले इन परिवारों के मुखिया का कहना है कि औरंगजेब के समय उनके पूर्वज हिंदू थे, जिन्होंने दवाब में आकर मुस्लिम धर्म को अपना लिया था। लेकिन अब सभी ने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म में वापसी की। हालांकि ये परिवार पिछले 20 सालों से हिन्दू रीति-रिवाजों का ही पालन कर रहा था। 18 अप्रैल को एक परिवार के बुजुर्ग के निधन के बाद परिवार के सदस्यों ने उनका दाह संस्कार और अंतिम क्रिया हिंदू रीति से की।इसके बाद पूरे परिवार ने हिंदू धर्म में वापसी की इच्छा जताई और फिर घर पर हवन यज्ञ करा जनेऊ पहनकर परिवार के सभी 35 सदस्यों ने फिर से हिंदू धर्म में वापसी कर ली थी।