आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है।
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
====================
चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
चलो आज देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
====================
वतन हमारा ऐसा की कोई न छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा की कोई न तोड़ पाए।
दिल एक है एक जान है हमारी,
ये हिंदुस्तान शान है हमारी।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
====================
संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
====================
ये कोई ना पूछो कि क्या है हमारी कहानी,
हमारी पहचान तो यह है कि हम हैं हिंदुस्तानी
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
====================
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
Happy Republic Day 2023
====================
बहुत लंबी चली संघर्षों की डगर
आखिर पा ही लिया आजादी का नगर
आज अपना है गणतंत्र, अपना है संविधान
Happy Republic Day 2023
====================
दे सलामी तू इस तिरंगे को
जिससे तेरी आन बान और शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना तू इसका
जब तक तुझ में जान है
Happy Republic Day 2023
====================
अनेकता में एकता ही हमारी शान है,
इसलिए मेरा भारत महान है.
Happy Republic Day 2023
====================
भारत माता तेरी गाथा,
सबसे ऊंची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाए,
दे तुझको हम सब सम्मान.
Happy Republic Day 2023
====================
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा,
हम बुलबुले हैं इसके, ये गुलिस्तान हमारा.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
====================
फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों की कुर्बानी
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं
Happy Republic Day 2023