Ritika Murder Case Agra । आगरा में फूड ब्लॉगर रितिका सिंह की चौथी मंजिल फेंककर दर्दनाक हत्या कर दी गई। रितिका सिंह को फेंकने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पति और उसके चार दोस्त हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आगरा के ताजगंज फेज II स्थित ओम श्री प्लेटिनम अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर रहने वाली 30 वर्षीय फैशन और फूड ब्लॉगर रितिका सिंह को बांधकर नीचे फेंक दिया गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि रितिका सिंह का अपने पति आकाश गौतम से कुछ विवाद चल रहा था और इसी के चलते उसने 3 साल पहले उसे छोड़ दिया था और अलग होकर फेसबुक फ्रेंड विपुल अग्रवाल के साथ लिव-इन में रह रही थी। इस मामले में पुलिस ने रितिका के फेसबुक फ्रेंड विपुल अग्रवाल के साथ रितिका सिंह के पति आकाश गौतम और उनके साथ गई दो महिलाओं को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।
अपार्टमेंट के रहवासियों ने दी घटना की जानकारी
ओम श्री प्लेटिनम अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी कि एक महिला को चौथी मंजिल से हाथ बांधकर फेंक दिया गया है तो बाद में पुलिस ने उस महिला की पहचान रितिका के रूप में की थी, जो विपुल अग्रवाल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। वहीं विपुल अग्रवाल का भी अपनी पत्नी से तलाक का मामला लंबित है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे फ्लैट पर 3 युवक और 2 महिलाएं आई थीं और अपार्टमेंट के लोगों ने कुछ गिरने की आवाज सुनी और जब वे बाहर निकले तो उन्होंने रितिका को खून से लथपथ देखा और पुलिस को सूचना दी।
खूब पीटा, फिर हाथ बांध चौथी मंजिल से फेंका
पुलिस ने बताया कि रितिका को चौथी मंजिल से फेंकने से पहले उसके पति व दोस्तों ने खूब पीटा, उसके बाद हाथ रस्सी से बांध दिए, गले में भी रस्सी डाल दी और रितिका को बालकनी से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पति व उसके सभी दोस्त लिव-इन पार्टनर विपुल अग्रवाल को भी मारने वाले थे, लेकिन उसने बाथरूम के गेट का शीशा तोड़कर शोर मचा दिया, जिस पर अपार्टमेंट के लोग आ गए। लोगों को देखकर पांचों भागने लगे। अपार्टमेंट के लोगों ने आकाश और दोनों महिलाओं को पकड़ लिया। रितिका फूड और फैशन ब्लॉगर थी। इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहती थी।
Posted By: Sandeep Chourey
- Font Size
- Close
- # Ritika Murder Case
- # Food blogger Ritika
- # live-in with friend in Agra
- # husband threw from fourth floor
- # Ritika Singh
- # 30-year-old fashion and food blogger
- # Om Shree Platinum Apartment
- # Tajganj Phase II in Agra
- # agra crime news
- # Uttar Pradesh crime news
- # Facebook friend Vipul Agarwal
- # husband Akash Gautam