Rose Day: जानिए रोज डे का महत्व, हर रंग का गुलाब देता है अलग संदेश
Rose Day यह गुलाब प्रशंसा और इंस्पीरेशन का प्रतीक है। तो अगर आप किसी व्यक्ति से इंस्पायर हैं तो उन्हें यह गुलाब दे सकते हैं।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Sun, 07 Feb 2021 10:44:40 AM (IST)
Updated Date: Sun, 07 Feb 2021 10:46:16 AM (IST)

Rose Day वेलेंटाइन वीक आगाज आज यानी रोज डे से होगा है। इस दिन हर प्रेमी अपनी प्रेमिका का गुलाब देकर अपने प्यारा का इजहार करता है। गुलाब देने के बहाने से प्यार के उत्सव को दर्शाता है, लेकिन इस दिन को और खुशनुमा बनाने के लिए आपको यह जानना जरूरी है कि इस दिन आप अपनी मोहब्बत को किस रंग का गुलाब दें। तो आइए यह बात आज हम आपको बताते हैं।
किस रंग के गुलाब देने चाहिए?
सफेद गुलाब: शादियों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले यह सफेद फूलों पवित्रता और शांति का प्रतीक माने जाते हैं। अगर आपको पवित्र और पाक प्रेम को दर्शाना है तो इन फूलों का इस्तेमाल कर अपनी मोहब्बत को दिखा सकते हैं।
गुलाबी गुलाब: यह गुलाब प्रशंसा और इंस्पीरेशन का प्रतीक है। तो अगर आप किसी व्यक्ति से इंस्पायर हैं तो उन्हें यह गुलाब दे सकते हैं।
लाल गुलाब: यह प्यार का प्रतीक माना जाता है। इस गुलाब का गहरा लाल रंग प्यार मोहब्बत की गहराई को दर्शाता है।
पीला गुलाब: यह गुलाब सच्ची और गहरी दोस्ती का प्रतीक है। अगर आप अपने प्रेमी के साथ-साथ अपने दोस्त को भी गुलाब देना चाहते हैं तो यह सबसे सही रंग रहेगा।
संतरी या नारंगी गुलाब: हालांकि आपको इस रंग के गुलाब बाजार में बहुत ही कम देखने को मिलेंगे, लेकिन अगर आप अपने प्यार के जूनून को दर्शाना चाहते हैं तो यह रंग उसका प्रतीक है।