Russia-Ukraine War: यूक्रेन में रूस के हमले लगातार जारी हैं और राजधानी कीव में आम नागरिकों के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए भारत ने यूक्रेन में स्थित अपने दूतावास को अस्थायी रुप से पोलैंड शिफ्ट करने का फैसला लिया है। युद्ध की प्रगति के साथ ही इसकी समय-समय पर समीक्षा की जाएगी। आपको बता दें कि रूस लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों को निशाना बना रहा है। रूसी सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव पर दबदबा बनाने के लिए भारी संख्या में यहां जमा हो चुके हैं और कीव पर लगातार गोले बरसा रहे हैं।
In view of rapidly deteriorating security situation in Ukraine,including attacks in western parts of the country, it has been decided that the Indian Embassy in Ukraine will be temporarily relocated in Poland. The situation will be reassessed in light of further developments: MEA pic.twitter.com/4u3WcsM6jJ
— ANI (@ANI) March 13, 2022
पीएम मोदी की समीक्षा बैठक
यूक्रेन में चल रहे युद्ध को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सुरक्षा तैयारियों और मौजूदा वैश्विक परिदृश्य की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल हुए। उनके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में पीएम मोदी ने जोर दिया कि यूक्रेन में मारे गये भारतीयों के शव को वापस लाने को प्राथमिकता दी जाए।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi chairs a high-level meeting to review India’s security preparedness and the prevailing global scenario in the context of the ongoing conflict in Ukraine pic.twitter.com/fgKK6Tc7eP
— ANI (@ANI) March 13, 2022
यूक्रेन में युद्ध के ताजा हालात