
डिजिटल डेस्क, कानपुर। शुक्रवार को कानपुर में जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने मीडिया साक्षरता अभियान 'सच के साथी सीनियर्स' नाम से कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का आयोजन शहर के साकेत नगर के जागरण इंस्टीट्यूट के लक्ष्मी देवी सभागार में हुआ। इस आयोजन के जरिए वरिष्ठ नागरिकों को विश्वास न्यूज की सीनियर एडिटर और फैक्ट चेकर उर्वशी कपूर और डिप्टी एडिटर और फैक्ट चेकर देविका मेहता ने फेक न्यूज से बचने की जानकारी दी।
उर्वशी कपूर ने विश्वास न्यूज और सच के साथी अभियान के बारे में वरिष्ठ नागरिकों को कार्यशाला में बताया। उन्होंने बताया कि आप मोबाइल पर सोशल मीडिया चलाते होंगे। सोशल मीडिया पर हर तरह की जानकारी हमें मिलती है, ऐसे में हम बिना सोचे समझे उस जानकारी को आगे बढ़ा देते हैं। इस तरह की जानकारी समाज की शांति को भी भंग कर सकती हैं। ऐसे में किसी भी जानकारी को फॉरवर्ड करने से पहले हमें सोचना चाहिए।
देविका मेहता ने वरिष्ठों को गूगल ओपन सर्च, गूगल लेंस, गूगल रिवर्स इमेज जैसे फेक न्यूज को पकड़ने वाले टूल्स की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस तरह की फेक न्यूज को पकड़ने के लिए कुछ टूल्स भी इंटरनेट पर मौजूद हैं। उनकी मदद से आप फर्जी तस्वीरों, फर्जी वीडियो को जांच सकते हैं। आपको किसी वीडियो और इमेज पर किसी तरह का शक है, तो इन टूल्स की मदद से जांचना चाहिए।
'सच के साथी सीनियर्स' भारत में बढ़ रही झूठी और भ्रामक सूचनाओं के मुद्दे को उठाने वाला मीडिया साक्षरता अभियान है। इसका उद्देश्य 15 राज्यों के 50 शहरों में सेमिनार और वेबिनार की श्रृंखला के माध्यम से स्रोतों का विश्लेषण करने, विश्वसनीय और अविश्वसनीय जानकारी के बीच अंतर करते हुए सीनियर सिटीजन को तार्किक निर्णय लेने में मदद करना है।
लखनऊ में 18 दिसंबर को विश्वास न्यूज की टीम कार्यशाला का आयोजन करेगी। 18 दिसंबर को ही ऑनलाइन ट्रेनिंग मेरठ, गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाएगी।