कानपुर। लघु शस्त्र निर्माणी इस साल नई उपलब्धियों के साथ आयुध निर्माणी दिवस मनाने जा रही है। फैक्ट्री में ज्वाइंट वेंचर प्रोटेक्टिव कार्बाइन (जेवीपीसी) 5.56 एमएम तैयार की है, जिसका डेमो ट्रायल जल्द ही भारतीय सेना करने जा रही है। लाइट मशीन गन भी ईजाद की है, जिसकी लांचिंग होने जा रही है।
गुरुवार को अर्मापुर इस्टेट स्थित स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री के गेस्ट हाउस में महाप्रबंधक एचआर दीक्षित ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन और अर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट द्वारा डिजाइन जेवीपीसी कार्बाइन कई राज्यों की ऑर्डनेंस फैक्ट्रियों ने मिलकर बनाई है। मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स, राज्य पुलिस, आइटीबीपी, सीआरपीएफ इसका ट्रायल कर चुकी हैं। उन्हें यह पसंद आई है। छत्तीसगढ़ पुलिस से 650 कार्बाइन का ऑर्डर मिल चुका है।
सीआरपीएफ ने भी तीन-चार वर्षों में करीब 35000 कार्बाइन की इच्छा जताई है। अब 20 मार्च से भारतीय सेना इसका ट्रायल शुरू करने जा रही है। महाप्रबंधक ने बताया कि लाइट मशीन गन 7.62 भी खास फीचर के साथ बनाई गई है। पहले की तरह गन की बैरल फायर के बाद काली नहीं पड़ेगी। इस गन के आंतरिक परीक्षण हो चुके हैं। मई में सेना के लिए डेमो ट्रायल होगा। प्रेसवार्ता में अपर महाप्रबंधक गगन चतुर्वेदी, के. बासु राय, हितेंद्र सिंह, सहायक महाप्रबंधक पवन कुमार, कार्य प्रबंधक एसके शर्मा मुख्य रूप से थे।
आइआइटी के साथ मिलकर बनाई 0.38 एमएम रिवॉल्वर
लघु शस्त्र निर्माणी ने आइआइटी कानपुर के साथ मिलकर 0.38 एमएम रिवॉल्वर को विकसित किया है। इसे भी परीक्षण के बाद पुलिस बलों को उपलब्ध कराने की तैयारी है।
हथियार : एक नजर
जेवीपीसी कार्बाइन
वजन- तीन किलोग्राम
मारक क्षमता- 200 मीटर
स्पीड- 900 राउंड प्रति मिनट
एलएमजी 7.62
वजन- 9.4 किलोग्राम
मारक क्षमता- 800 मीटर
स्पीड- 600 राउंड प्रति मिनट
ऑर्डनेंस डे पर लगेगी प्रदर्शनी
आयुध निर्माणी दिवस 18 मार्च को है। इस उपलक्ष्य में 17-18 मार्च को समाज सदन अर्मापुर में प्रदर्शनी लगाई जा रही है। संयुक्त रक्षा प्रदर्शनी में आयुध निर्माणी कानपुर, फील्ड गन फैक्ट्री और स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री के उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे।