सहरावत के आरोपों पर संजय ने दी सफाई, करेंगे मानहानि का केस
बिजवासन के विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत के आरोपों को पंजाब प्रभारी संजय सिंह ने सोमवार को बेबुनियाद बताया।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 05 Sep 2016 09:09:50 PM (IST)
Updated Date: Mon, 05 Sep 2016 09:16:56 PM (IST)

नई दिल्ली। बिजवासन के विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत के आरोपों को पंजाब प्रभारी संजय सिंह ने सोमवार को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि सहरावत के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया जाएगा। उधर, आम आदमी पार्टी (आप) ने सहरावत के आरोपों को भाजपा और अकाली दल की साजिश का हिस्सा बताया है।
देवेंद्र सहरावत ने अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में संजय सिंह और दिलीप पांडेय पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। पार्टी के पंजाब प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि देवेंद्र सहरावत योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के पार्टी से निकाले जाने के वक्त से ही पार्टी विरोधी व्यवहार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अन्ना का आंदोलन चल रहा था तो एक कांग्रेसी नेता ने मुझ पर आरोप लगाए कि मैंने बीपीएल कार्ड बनवाए हैं। तब भी मैंने कहा था कि अगर यह सच पाया जाता है तो मेरे खिलाफ कार्रवाई हो। इसी तरह चार दिन पहले पंजाब के एक शख्स किंगड़ा ने भी मेरे खिलाफ आरोप लगाए पर वो भी गलत निकला।
संजय सिंह ने कहा कि मेरे बारे में सब जानते हैं कि मैं 16 साल तक सुल्तानपुर में फुटपाथ के लोगों की लड़ाई लड़ता रहा। मैं देवेंद्र सहरावत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी उनपर क्या कार्रवाई करेगी इसका फैसला पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आने पर होगा।