चेन्नई। साउथ इंडियन फूड चेन 'सर्वाना भवन' के मालिक पी राजगोपाल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने राजगोपाल को पिछले दिनों अपहरण और हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इस मामले में राजगोपाल को तत्काल सरेंडर करने का भी कहा था। जिस पर वह ऑक्सीजन मास्क लगाकर एंबुलेंस में ही सरेंडर करने मद्रास हाई कोर्ट पहुंचा था।
#TamilNadu: Saravana Bhawan owner P Rajagopal passes away at hospital in Chennai; Few days ago, he had surrendered to serve life term in a 2001 murder case.
— ANI (@ANI) July 18, 2019
राजगोपाल को इस मामले में हुई थी उम्रकैद
राजगोपाल को साल 2004 में अपने कर्मचारी संथाकुमार के अपहरण और हत्या करने के मामले में 10 साल की सजा सुनाई थी। राजगोपाल के साथ 8 अन्य आरोपियों को भी सजा सुनाई गई थी। इस सजा के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट गए राजगोपाल को वहां बड़ा झटका लगा था।
मद्रास हाईकोर्ट ने आरोपियों की सजा बढ़ाते हुए उसे दस साल की बजाय उम्रकैद कर दिया था। जब राजगोपाल इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गया तो कोर्ट ने हाईकोर्ट द्वारा सुनाई गई सजा को बरकरार रखा था।
राजगोपाल ने अपने कर्मचारी संथाकुमार की पत्नी जीवाज्योति से शादी करने के लिए संथाकुमार की हत्या की पूरी साजिश रची थी। दो शादी करने के बावजूद भी राजगोपाल जीवाज्योति से शादी करना चाहता था, इस शादी से जीवाज्योति ने मना कर दिया था। इसके बाद उसकी शादी संथाकुमार से हो गई थी।
साल 2001 में राजगोपाल द्वारा दोनों को तलाक लेने के लिए धमकाया भी गया था। इसके बाद संथाकुमार का अपहरण कर उसकी हत्या करने की राजगोपाल ने साजिश रची।
उल्लेखनीय है कि सर्वाना भवन फूड चेन के 20 देशों में आउटलेट्स हैं। इसमें यूएस, यूके, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हैं। भारत में कुल 25 रेस्टोरेंट हैं।