Satyendar Jain Massage Case: जेल में सत्येंद्र जैन की मसाज करने वाला फिजियोथेरेपिस्ट नहीं, रेप का आरोपी रिंकू
भाजपा ने जब आम आदमी पार्टी को घेरा तो अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे पार्टी के बड़े नेताओं ने कहा कि भाजपा सत्येंद्र जैन की बीमारी के नाम पर राजनीति कर रही है। उनके मुताबिक, सत्येंद्र जैन बीमार है इसलिए फिजियोथेरेपिस्ट से इलाज करवा रहे हैं।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 22 Nov 2022 10:02:28 AM (IST)
Updated Date: Tue, 22 Nov 2022 10:03:09 AM (IST)
Delhi min Satyendar Jain Satyendar Jain Massage Case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में कैद अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के मसाज कांड में नया खुलासा हुआ है। समाचार एजेंसी ANI ने जेल सूत्रों के हवाले से बताया है कि सत्येंद्र जैन की जेल में मसाज करने वाला कोई फिजियोथेरेपिस्ट नहीं, बल्कि दुष्कर्म के आरोप में कैद रिंकू है। दरअसल, जेल में ऐश करते हुए सत्येंद्र जैन के कुछ वीडियो सामने आए हैं। इनको लेकर भाजपा ने जब आम आदमी पार्टी को घेरा तो अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे पार्टी के बड़े नेताओं ने कहा कि भाजपा सत्येंद्र जैन की बीमारी के नाम पर राजनीति कर रही है। उनके मुताबिक, सत्येंद्र जैन बीमार है इसलिए फिजियोथेरेपिस्ट से इलाज करवा रहे हैं।
बता दें, सत्येंद्र जैन के जेल में मसाद वाले वीडियो सामने आने के बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी सामने-सामने है। एमसीडी चुनावों के साथ ही गुजरात चुनावों में यह मुद्दा बन गया है। भाजपा का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के नेता जेल में भी अय्याशी कर रहे हैं। इसी कारण अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि उन्हें जेल जाने से डर नहीं लगता।
Satyendar Jain ने मांगे ड्राई फ्रूट्स और सलाद
इस बीच, सत्येंद्र जैन ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है। याचिका में जैन ने कहा है, तिहाड़ जेल प्रशासन ने उन्हें मिश्रित बीज, फल, खजूर, सूखे मेवे सहित उनकी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बुनियादी चीजें उपलब्ध कराना बंद कर दिया है। जैन ने यह भी आरोप लगाया है कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने 21 अक्टूबर से उनकी मेडिकल जांच में ढिलाई बरतना शुरू कर दिया है। याचिका में कहा गया है, 'चूंकि आवेदक पिछले छह महीने से धार्मिक उपवास पर है। ऐसे में उन्हें फल और सूखे मेवों की जरूरत है। इन वस्तुओं को उपलब्ध नहीं कराने पर प्रोटीन और आयरन की कमी का गंभीर खतरा है।'