SBI अक्सर अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह की योजइनाएं लेकर आती रहती है इसी कड़ी में बैंक पेंशनर्स को एक विशेष सुविधा दे रही है। यह सुविधा बैंक में पेंशन अकाउंट रखने वाले ग्राहकों के लिए शुरू की है। इसके तहत बैंक ने पेंशनर्स के लिए एक डेडिकेटेड वेबसाइट SBI Pension Seva लॉन्च की है। इस साइट पर पेंशनर्स को पेंशन संबंधी सारी जानकारी मिलेगी। मालूम हो कि SBI ने पेंशन प्रोसेसिंग के लिए केंद्र सरकार की एजेंसीज जैसे डिफेंस, टेलिकॉम, रेलवे और अन्य के अलावा राज्यों के विभागों और अन्य स्वायत्त संगठनों के गठजोड़ किया है। बैंक देश में 54 लाख पेंशनर्स को सेवाएं दे रही है। इसके लिए बैंक ने जो सर्विस शुरू की है उसी मदद से यूजर्स केलकुलेशन शीट डाउनलोड करने के अलावा पेंशन स्लिप/फार्म-16 डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही पेंशन प्रोफाइल डिटेल्स, निवेश संबंधी डिटेल्स, लाइफ सर्टिफिकेट स्टेटस, ट्रांजेक्शन डिटेल्स निकाल सकते हैं।
ऐसे करें रजिस्टर
SBI Pension Account वाले ग्राहक इस सेवा का लाभ ले सकते हैं और इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हम आपको बताते हैं।
- इसके लिए पेंशनर्स को https://www.pensionseva.sbi/ पर जाना होगा
- यहां रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
- मिनिमम 5 कैरेक्टर वाली यूजर आईडी बनानी होगी।
- अपना पेंशन अकाउंट नंबर और जन्म तारिख डालें।
- इसके बाद पेंशन का भुगतान करने वाली शाखा का कोड डालें।
- फिर इस शाखा में रजिस्टर अपना ईमेल आआईडी और और पासवर्ड डालकर कंफर्म करें।
- इसके बाद अकाउंट की सुरक्षा के लिए दो प्रश्न चुनें और उनके जवाब डालें, ताकि भविष्य में पासवर्ड भूलने पर यह काम आ सके।
- रजिस्ट्रेशन के बाद पेंशनर के ईमेल आईडी पर मेल आएगा जिसमें अकाउंट एक्टिवेट करने का लिंक मिलेगा।
- अकाउंट एक्टिव करने के बाद वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं और सविधाओं का फायदा उठा सकते हैं।