SBI Loan Offer । यदि आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उपभोक्ता हैं तो SBI आपके लिए एक खास सुविधा लेकर आया है। अब घर बैठे आप SBI की कुछ सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं और इसके लिए आपको बैंक के चक्कर भी नहीं लगाना पड़ेगा। बैंक ने ऋण चाहने वाले ग्राहकों के लिए हाल ही एक नंबर जारी किया है। यदि आपको किसी काम के लिए लोन चाहिए तो बस आप इस नंबर 7208933142 पर एक बार मिस्ड कॉल कर दीजिए। बैंक के कर्मचारी खुद ही आपको कॉल करके पूरी जानकारी लेकर घर बैठे ऋण उपलब्ध करा देंगे।
SBI ने ट्विट कर शेयर की जानकारी
एसबीआई ने हाल ही में इस संबंध में ट्विट करके बताया है कि इसके लिए आपको कोई भी सिक्योरिटी देने की भी जरूरत नहीं होगी। इसके मुताबिक अब से पर्सनल लोन लेना ज्यादा आसान हो गया है। एसबीआई ने बताया कि आपको सिर्फ 7208933142 नंबर पर मिस कॉल देना है और फिर बैंक की ओर से आपको बैक कॉल आ जाएगा।
पर्सनल लोन लेने से पहले इन बातों को भी जान लें
- पर्सनल लोन पर ब्याज दर 9.60 फीसदी है और इसमें आप 20 लाख रुपए तक का ऋण ले सकते हैं।
- लो इंट्रस्ट रेट्स और लो प्रोसेसिंग फीस लगेगी, इस बारे में बैंक कर्मचारी कॉल करके बताते हैं।
- कम से कम डॉक्युमेंट की जरूरत होगी, साथ ही कोई हिडन चार्ज भी नहीं देना होगा।
- इसके अलावा लोन लेने से पहले कोई सिक्योरिटी या गारन्टर की भी जरूरत नहीं होगी।
इस टोल फ्री नंबर भी कर सकते हैं कॉल
बैंक के मुताबिक लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-11-2211 के अलावा 7208933142 नंबर पर मिल कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं। साथ ही SMS के जरिए भी जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको मैसेज में “PERSONAL” लिखना होगा और इस नंबर 7208933145 पर मैसेज करना होगा या फिर बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।