School Reopen 2 August 2021: पंजाब के बाद इस राज्य ने लिया फैसला, 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल
School Reopen 2 August 2021: पंजाब के बाद उत्तराखंड में स्कूल खोले जा रहे हैं। अन्य राज्य भी इस दिशा में सोच रहे हैं।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sun, 01 Aug 2021 11:09:12 AM (IST)
Updated Date: Sun, 01 Aug 2021 06:00:00 PM (IST)

School Reopen 2 August 2021: देश में कोरोना के हालात सुधर रहे हैं और राज्य सरकारों ने नियमों में ढील देने के साथ ही स्कूल खोलने की कावयद शुरू कर दी है। ताजा खबर यह है कि पंजाब के बाद अब उत्तराखंड ने भी 2 अगस्त से स्कूल खोलने का ऐलान कर दिया है। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया, राज्य में कल (सोमवार) से कक्षा 9 से कक्षा 12 के लिए स्कूल फिर से खुलेंगे। सभी स्कूलों को COVID-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है और जहां छात्रों की संख्या अधिक है, वहां कक्षाएं दो पालियों में चलेंगी। वहीं छठीं से आठवीं के स्कूल 16 अगस्त से खुलेंगे। इससे पहले पंजाब सरकार ने शनिवार को राज्य में 2 अगस्त से सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की।
Check Uttarakhand School Reopening Guidelines 2021:
- सभी स्कूलों से कहा गया है कि वे अपने परिसर को अच्छी तरह से सेनिटाइज करें और गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सेनिटाइज करने के बाद ही छात्रों को प्रवेश दें।
- छात्रों को शारीरिक रूप से कक्षाओं में उपस्थित होने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता क्योंकि उनके लिए ऑनलाइन उपस्थिति का विकल्प भी उपलब्ध होगा।
- ऐसा करने के लिए छात्र अपने माता-पिता या अभिभावकों की सहमति के बाद ही स्कूल आ सकते हैं।
- कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।
- स्कूलों को एक नोडल अधिकारी नियुक्त करना होगा जो छात्रों की ओर से कोविड नियमों के पालन को सुनिश्चित करेगा।
- सभी छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ के सदस्यों के लिए मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार हाथ साफ करना अनिवार्य होगा।
- यदि स्कूल परिसर में किसी को भी बुखार, खांसी या सर्दी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, तो नोडल अधिकारी स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य के परामर्श से तुरंत जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित करेगा।
- सभी स्कूलों द्वारा एक कोविड संदिग्ध व्यक्ति को तत्काल आइसोलेशन में रखने की भी व्यवस्था की जानी चाहिए।