School Reopen in Gujarat : गुजरात में 26 जुलाई से शुरू होंगी 9 से 11वीं तक की कक्षाएं
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 50 फीसदी उपस्थिति के साथ ही कक्षाएं चलाई जा सकेंगी।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Thu, 22 Jul 2021 09:37:04 PM (IST)
Updated Date: Thu, 22 Jul 2021 10:04:10 PM (IST)
अहमदाबाद। गुजरात में आगामी 26 जुलाई से कक्षा 9 से 11वीं तक की कक्षाएं भी शुरु होंगी। कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं के लिए 9 जुलाई से स्कूल खोल दिये गये थे। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 50 फीसदी उपस्थिति के साथ ही कक्षाएं चलाई जा सकेंगी।
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की अध्यक्षता में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में कक्षा 9 से 11वीं के लिए भी स्कूल खोलने का निर्णय किया गया। उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने बताया कि राज्य में कोरोन के मामले घटने के साथ ही विविध संस्थाओं की ओर से स्कूल खोले जाने की मांग की जा रही थी। इससे पहले कक्षा 12 के लिए 9 जुलाई से ही स्कूल खोल दिये गये थे। मासक, सैनेटाइजर व शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए ही स्कूल खोली जा सकेगी। छात्र छात्राओं को अभिभावक से सहमति पत्र साथ लाना होगा। ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन पढाई भी जारी रहेगी। विध्याथियों के लि ए स्कूल आना ऐच्छिक रखा गया है अनिवार्य नहीं। इससे पहले सरकार ने स्वीमिंग पूल, जिम, वाटर पार्क, मल्टीप्लेक्स, मॉल आदि भी 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोलने की स्वीक्रति दे दी है।