School Reopening: जुलाई के महीने में देश के 6 राज्यों में स्कूल खुलने के बाद अब पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी स्कूल खुल गए हैं। सभी स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा। देश में कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो चुकी है और अधिकतर राज्यों में कोरोना काबू में आ चुका है। इसी वजह से राज्य सरकारें सावधानी के साथ स्कूल खोल रही हैं।
यूपी में 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल
यूपी के लोकभवन में सीएम योगी के साथ हुई बैठक में यह फैसला किया गया है कि यहां 16 अगस्त से स्कूल खोले जाएंगे। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा। राज्य के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा इस मामले पर दोपहर 2.30 बजे से बैठक करेंगे। छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा उन्हें अपने अभिवावकों से लिखित सहमति पत्र भी लाना होगा।
पंजाब में 50 फीसदी क्षमता के साथ खुले स्कूल
पंजाब में आज से सभी जूनियर, मीडिल और सीनियर सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को बुलाये जाने की छूट स्कूलों को दी है। हालांकि, इस दौरान स्कूलों को सभी सुरक्षा व सावधानियों को सुनिश्चित करने को कहा गया है। पंजाब राज्य शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार कक्षाओं में एक बार में अधिकतम 50 फीसदी तक ही उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी और लड़कों के लिए सोमवार से शनिवार को सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और लड़कियों को सुबह 7.45 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक ही बुलाया जाना है।
उत्तराखण्ड में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुले
उत्तराखण्ड सरकार ने 9वीं से लेकर 12वीं कक्षाओं तक के छात्र-छात्राओं के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को खोले जाने की छूट दे दी है। राज्य सरकार के आदेश के अनुसार स्कूलों को इंट्री पर थर्मल स्कैनिंग करनी होगी और स्टूडेंट्स को पैरेंट्स की सहमति साथ लानी होगी। हालांकि, स्कूल कक्षा 1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखेंगे। टीचर एवं स्टाफ को पिछले 48 घंटे पुरानी आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट साथ लानी होगी।
छत्तीसगढ़ में भी खुले स्कूल
छत्तीसगढ़ में भी आज से कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुल रहे हैं। राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने की अनुमति अधिकतम 50 फीसदी उपस्थिति के साथ दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। हालांकि, जिन जिलों में COVID-19 पॉजिटिविटी रेट पिछले सात दिनों 1% था वहीं स्कूल खुलेंगे।
हिमाचल में 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खुले
हिमाचल प्रदेश सरकार ने कक्षा 10 से कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोल दिए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूलों को सिर्फ डाउट क्लियरेंस यानि प्रश्नों के हल जानने के लिए बुलाने की छूट दी गई है। इस दौरान सभी को कोविड-19 से सम्बन्धित नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
देश में अबतक कहां-कहां खुले स्कूल
क्या है गाइडलाइन