गया। भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधित करने प्रधानमंत्री रविवार को गया पहुंचे जहां उन्होंने एक बार फिर जमकर लालू यादव और नीतीश कुमार पर हमला बोला। लेकिन इससे पहले मंच पर मौजूद अन्य नेता भी पीछे नहीं रहे। रामविलास पासवान ने जहां ने लालू यादव और नीतीश कुमार को कालिया नाग कहा तो हम के प्रदेश अध्यक्ष शकुनि चौधरी ने नीतीश कुमार को सबसे लुच्चा सीएम कह दिया।
शकुनि चौधरी ने कहा लुच्चा सीएम
प्रधानमंत्री के गया पहुंचने से पहले हम के प्रदेश अध्यक्ष शकुनि चौधरी रैली को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान शकुनि ने कहा, 'नीतीश कुमार देश का सबसे लुच्चा सीएम है।' यही नहीं, शकुनि ने कहा, 'नीतीश कहते हैं कि वह बिहारी हैं, लेकिन तुमने तो बिहार को बदनाम किया है।'
लालू-नीतीश कालिया नाग, मोदी-शाह बनाएंगे बिहार को द्वारका
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने नीतीश कुमार और लालू यादव को कालिया नाग कहा है। उन्होंने कहा कि, 'पिछले 25 साल से बिहार में लालू-नीतीश की सरकार कालिया नाग बनकर बैठा है। द्वारका से मोदी-अमित शाह चले हैं। कालिया नाग का अंत कर द्वारका बनाएंगे।' उन्होंने आगे कहा, कोई सिपाही डंडा नहीं उठाएगा, हमारे कार्यकर्ता जोश में हैं, लेकिन होश में भी हैं। मोदी जी पहुंचने वाले हैं।
पासवान बोले कि, 'नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने कहा है कि हम गरीब के घर में दीया जलाने चले हैं। लालू और नीतीश की सरकार रही है अब तक, ये गरीब विरोधी है। नए राज्यपाल बड़े नेता है, वकील है, एक दलित को राज्यपाल बनाया गया है, नीतीश को उनका स्वागत करना चाहिए, लेकिन नीतीश-लालू विरोध कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने केंद्रीय योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि गरीबों के लिए प्रधानमंत्री ने कई योजनाएं चलाई है। बच्चों के हाथ में किताब नहीं, इस सरकार ने शराब की बोतल पकड़ा दी। आज शराबबंदी की बात कर रही है। यादव के नेता बनते हैं लालू, हमारे पास नंद किशोर यादव है, भूपेंद्र यादव, रामकृपाल यादव है... लालू जी किस मुंह से कह रहे हो यादव नीतीश को वोट दो।
भ्रष्टाचार और आतंक में डूबी है बिहार सरकार
उनसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और हम के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने मगही में दिए अपने भाषण में कहा, बहुत बात न कहे लहे, प्रधानमंत्री के भाषण सुने का है हमली हो। नीतीश कुमार अपनी कुर्सी के लिए सबकुछ खो दिए। और आपने देखा जो योजना हम चला रहे थे, उसे गलत बता रहे थे। हमारे 34 में से नौ निर्णय लागू कर दिए।
संयोग है कि बिहार के राज्यपाल कोविंद की नियुक्ति पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद। इतना अच्छा काम हो रहा है समाज के उत्थान में तो नीतीश को ठीक नहीं लग रहा है, विरोध करना शुरू कर दिया है। हमारा अपमान किए और अब राज्यपाल का विरोध कर रहे हैं। इसका जवाब आने वाले चुनाव में आप लोग दें। नीतीश के पोस्टर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश के झांसे में न आइए। आज बिहार में जो सरकार चली है वो भ्रष्टाचार और आतंक में डूबी है।
90 के दशक का बिहार स्वीकार नहीं
उनके पहले केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, हम 90 के दशक का बिहार स्वीकार नहीं कर सकते। लोग डरे हुए थे, जगलराज था, कानून का डर नहीं था। हम ऐसा बिहार चाहते हैं जिसमें बिहार में नौजवानों को रोजगार मिले, लोगों का विकास हो साथ ही सामाजिक न्याय हो। हम चाहते हैं सबके लिए रोटी और डर मुक्त समाज हो ऐसा बिहार चाहते हैं। हम चाहते हैं जातीय जनगणना जारी की जाए। अभी जनगणना का कार्य अधूरा है,पूरा होने पर इसे जारी किया जाए। अभी यह अधूरा है, उनके पास मुद्दा नहीं है, जिसकी वजह से इसे मुद्दा बना रहे हैं।
ओबामा आ जाए तो भी भाजपा का रथ नहीं रूकेगा
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आदत है लोगों को अपमानित करने की। एक मुशहर के बेटे को सीएम की गद्दी पर बैठाया और नौ महीने बाद ही गद्दी से उतार दिया। मोदी ने महा दलित को राज्यपाल बनाया तो ये भी लालू-नीतीश को नागवार गुजरा।
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा, बिहार के मुख्यमंत्री गए थे दिल्ली समर्थन जुटाने के लिए। लालू-नीतीश को बताना चाहूंगा कि अगर ओबामा भी बिहार आ जाए तो भी भाजपा का रथ नहीं रुक पाएगा। आज हमारे साथ मंडल भी है कमंडल भी है। हिंदू भी हमारे साथ हैं और मुसलमान भी है। टमटम और लालटेन से बिहार का विकास नहीं हो सकता। नीतीश जी आप मोदी के पोस्टर फाड़ सकते हैं, लेकिन लोगों के दिल में लगे पोस्टर को उखाड़ नहीं सकते। एक बार मौका दीजिए, हम बिहार में सरकार बनाकर विकास करके दिखाएंगे। दिल्ली और हरियाणा बनाकर दिखाएंगे।