
Delhi Murder Case: दिल्ली पुलिस गुरुवार को श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को साकेत कोर्ट में पेश करेगी और अदालत से उसकी रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग करेगी। दरअसल, दिल्ली पुलिस का कहना है कि आफताब की निशानदेही पर अभी वारदात में इस्तेमाल हथियार, श्रद्धा का फ़ोन, वारदात के वक़्त पहने गए कपड़े और कई अन्य चीजें बरामद करनी है, जिसके लिए उसकी रिमांड की जरूरत है। आपको बता दें कि वारदात में प्रयुक्त हथियार और श्रद्धा वालकर का सिर अब तक बरामद नहीं हुआ है। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस की टीम बुधवार को एक बार फिर से आरोपी आफताब के छतरपुर पहाड़ी स्थित आवास पर पहुंची और सुरागों की तलाश की। वहीं बुधवार को भी महरौली के जंगलों में सर्च आपरेशन जारी रहा। सुबह आठ बजे से ही डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंची पुलिस की एक टीम ने तलाशी अभियान शुरु कर दिया। उनके साथ एफएसएल टीम भी मौजूद थी। इस दौरान आम लोगों के जंगल में प्रवेश पर रोक लगा दी गई।
श्रद्धा हत्याकांड मामले में उधर, साकेत कोर्ट ने श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपित आफताब के नार्को टेस्ट की इजाजत दे दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच में आफताब सहयोग नहीं कर रहा है। वह पुलिस की जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है। पुलिस के मुताबिक वह श्रद्धा के मोबाइल और कत्ल के लिए इस्तेमाल आरी के बारे में सही जानकारी नहीं दे रहा है। मोबाइल फोन को सभी महाराष्ट्र तो कभी दिल्ली में फेंकने की बात बता रहा है।
श्रद्धा वालकर हत्याकांड में पुलिस आरोपी आफताब पूनावाला को शिकंजे में कसने की पूरी तैयारी कर चुकी है। पुलिस ने श्रद्धा के पिता का डीएनए भी कलेक्ट कर लिया है। इससे इस बात की पुष्टि हो सकेगी, कि बरामद शव के टुकड़े श्रद्धा के ही हैं या नहीं। वहीं आफताब से पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस मनोरोग विशेषज्ञ की भी मदद ले रही है। दरअसल जिस तरह से उसने क़त्ल की इस वारदात को अंजाम दिया और लाश के 35 टुकड़े किए, उससे पुलिस को लगता है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।