दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस के दो कोच से उठने लगा धुंआ, खाली कराई गई ट्रेन, कोई हताहत नहीं
ट्रेन हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि ट्रेन के कोच में से धुआं क्यों उठने लगा अब तक ये सामने नहीं आया है।
By Neeraj Vyas
Edited By: Neeraj Vyas
Publish Date: Tue, 10 Sep 2019 08:57:35 AM (IST)
Updated Date: Tue, 10 Sep 2019 09:07:51 AM (IST)

नई दिल्ली। बिहार के जमुई में एक बड़ा हादसा टल गया है। यहां झाझा रेलवे स्टेशन पर पहुंची दरभंगा कोलकाता एक्सप्रेस के दो कोच से अचानक धुआं उठने लगा था। धुआं देखते ही ट्रेन में सवार यात्री बाहर निकलने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे प्रबंधन द्वारा तत्काल ट्रेन को खाली कराया गया। इसके बाद ट्रेन से निकल रहे धुएं को काबू में किया गया। यह घटना सोमवार रात को घटी।
ट्रेन के दो कोच धुएं की चपेट में कैसे आए अब तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन गनीमत रही कि जिस दौरान ये घटना सामने आई उस वक्त ट्रेन प्लेटफॉर्म पर मौजूद थी। इस वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका। इसके पूर्व यूपी के कानपुर रेलवे स्टेशन पर भी रेल हादसा सामने आया था। यहां प्लेटफॉर्म नंबर 3 से पटरी के डिब्बे उतर गए थे।
दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति में भी लग चुकी है आग
बिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर मौजूद बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बीते बुधवार को आग लग गई थी। गनीमत रही थी कि जिस वक्त ट्रेन में आग लगी थी उस वक्त उसमें कोई मौजूद नहीं था। इस घटना के बाद रेलवे कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाना शुरू किया था। जिस पर बमुश्किल काबू पाया जा चुका था।