मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसकी बहन हसीना पारकर सिल्वरस्क्रीन पर उतर आए हैं। हम बात कर रहे हैं दाऊद की बहन पर बनी फिल्म 'हसीना- द क्वीन ऑफ मुंबई' की। अपूर्वा लाखिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में लीड रोल श्रद्धा कपूर का है। श्रद्धा के भाई सिद्धांत ने डॉन की भूमिका निभाई है। इस खबर में हम आपको दाऊद और हसीना की जिदंगी से जुड़ी कुछ किस्से बताएंगे।
-दाऊद इंब्राहिम को देश में कौन नहीं जानता, लेकिन हसीना की जानकारी चुनिंदा लोगों को ही है। हम बताएंगे कि आखिर हसीना कौन थी और कैसे उसने अपनी जिंदगी जी।
- हसीना, दाऊद की बड़ी बहन थी, जिसकी जुलाई 2014 में हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है।
- 1992 में मुंबई के गैंगस्टर अरुण गवली के शूटरों ने हसीना के शौहर इब्राहिम पारकर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अपने बहनोई की हत्या से दाऊद भी सदमे में चला गया था।
- बहनोई की हत्या का बदला लेने के लिए दाऊद ने गवली गिरोह के कई शार्प शूटर्स पर हमला करवाया और उन्हें मौत का घाट उतार दिया।
- यही वह वक्त था जब हसीना ने अंडरवर्ल्ड की दुनिया में कदम रखा।
- शौहर की मौत के बाद हसीना भाई दाऊद की बेनामी संपत्तियों की देखभाल करने लगी।
- दक्षिण मुंबई में उसका दबदबा बढ़ता गया। जल्द ही हसीना को 'हसीना आपा' और 'अंडरवर्ल्ड क्वीन' के नाम से जाना जाने लगा।
- 90 के दशक में कहा जाता था कि दाऊद के दबदबे वाले इलाकों में कोई बिल्डिंग हसीना की मंजूरी के बगैर नहीं बनती थी।
- हसीना के दो बेटे और एक बेटी है। एक बेटे दानिश की एक्सिडेंट में मौत हो चुकी है।
- हसीना चाहती थी कि उसके बाद दानिश कामकाज संभाले, लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था।
- दानिश की मौत के साथ ही हसीना का यह 'नूर' उतरने लगा। 2007 में उस पर पहली एफआईआर दर्ज हुई।
- जुलाई 2014 में मौते के समय हसीना की अंतिम यात्रा में हजारों लोग जुटे थे।
- मुंबई पुलिस आस लगाए बैठी थी कि दाऊद भी बहन के जनाजे को कंधा देने आएगा, लेकिन वो नहीं आया।
दाऊद की पिटाई पर रोई थीं हसीना
दाऊद को लेकर एक किस्सा है, जिसमें बताते हैं कि एक बार पिता ने बिगड़ैल बेटे की बहुत पिटाई की थी। अपने पुलिस बेल्ट से पिता ने दाऊद को इतनी बेरहमी से पीटा था, जिसे देखकर हसीना के आंसू निकल आए थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाई-बहन में कितना प्यार था। इस किस्से को फिल्म में भी प्रमुखता से दिखाया गया है।