सुपर स्टार रजनीकांत ने कहा- नेहरु - गांधी के बाद करिश्माई नेता हैं PM Modi, राहुल को इस्तीफा न देने की सलाह
सुपर स्टार रजनीकांत ने कहा- नेहरु - गांधी के बाद करिश्माई नेता हैं पीएम मोदी, राहुल को इस्तीफा न देने की सलाह।
By Lav Gadkari
Edited By: Lav Gadkari
Publish Date: Tue, 28 May 2019 03:18:28 PM (IST)
Updated Date: Tue, 28 May 2019 09:27:18 PM (IST)
नई दिल्ली। दक्षिण भारत के सुपरस्टार और राजनीति में अपनी पारी की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे फिल्म स्टार रजनीकांत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करिश्माई नेता हैं। भारत में जिस तरह जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी थे उसी तरह से पीएम मोदी का जादू चल रहा है।
इन दोनों के बाद अब वह एक करिश्माई नेता हैं। अभिनेता से राजनेता बने रजनीकांत ने कहा कि, यह जीत मोदी की जीत है और उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए वे जाएंगे। गौरतलब है कि, फरवरी में रजनीकांत ने चुनाव प्रचार के लिए अपने फोटो का इस्तेमाल करने से लोगों का रोका था।
रजनीकांत ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए कहा कि,लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष की आवश्यकता होती है, राहुल गांधी को इस्तीफा नहीं देना चाहिए। राहुल को साबित करना चाहिए कि वे ऐसा कर सकते हैं। एनडीए के मूर्खतापूर्ण पोल शो को पीएम मोदी के लिए जीत कहा जा सकता है। ऐसे में राहुल को इस्तीफा न देत हुए मजबूत विपक्ष बनाने पर ध्यान देना चाहिए।