Suryanagari Express Derail: ट्रेन बेपटरी होने के 15 मिनट में पहुंच गई एंबुलेंस, जानिए क्या कहा यात्रियों ने
Suryanagari Express Derail: यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए- 138 और 1072- पर भी संपर्क कर सकते हैं।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 02 Jan 2023 07:14:29 AM (IST)
Updated Date: Mon, 02 Jan 2023 10:12:54 AM (IST)
Suryanagari Express Derail helpline numberSuryanagari Express Derail: राजस्थान के पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे बेपटरी हो गए। 10 यात्रियों को मामूली चोट पहुंची है। ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से जोधपुर आ रही थी। मारवाड़ स्टेशन से रवाना होने के तत्काल बाज हादसा हुआ। तत्काल राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रेलवे के आला अधिकारी मौके पर हैं। हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है। पता लगाया जा रहा है कि हादसा क्यों हुआ।
Suryanagari Express Derail helpline number
सीपीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे के मुताबिक, यात्रियों और संबंधित परिवार के सदस्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जो इस प्रकार हैं-
जोधपुर के लिए: 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646
पाली मारवाड़ के लिए: 02932250324
यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए- 138 और 1072- पर भी संपर्क कर सकते हैं।
रेलवे की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने से 11 डिब्बे प्रभावित हुए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है ताकि वे अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
15 मिनट में पहुंच गई एंबुलेंस
ट्रेन में सवार एक यात्री ने बताया, मारवाड़ जंक्शन से निकलने के 5 मिनट के भीतर ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई। हम नीचे उतरे और देखा कि स्लीपर क्लास के कम से कम 8 कोच पटरी से उतरे हुए थे। 15-20 मिनट के भीतर एंबुलेंस आ गई।