
एजेंसी, नई दिल्ली (Swati Maliwal Case Update)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर आम आदमी पार्टी की महिला सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस की जांच जारी है। ताजा खबर यह है कि दिल्ली पुलिस केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ नहीं करेगी। समाचार एजेंसी ANI ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है।
इससे पहले खबर थी कि केजरीवाल के माता-पिता ने दिल्ली पुलिस को सुबह 11.30 बजे सीएम हाउस बुलाया है। माना जा रहा था कि इस दौरान केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से भी पूछताछ हो सकती है। इस बीच, आम आदमी पार्टी के बड़े नेता सीएम हाउस पहुंच रहे हैं। इनका कहना है कि दिल्ली पुलिस केजरीवाल के बुजुर्ग माता-पिता को परेशान कर रही है।
स्वाति मालीवाल ने अपने बयान में बताया है कि 13 मई की सुबह जब वह सीएम आवास गई थीं, तब वह केजरीवाल की पत्नी सुनीता और उनके माता-पिता से भी मिली थीं, फिर वापस ड्राइंग रूम में आ गई थीं। उस समय सीएम के माता-पिता नाश्ता कर रहे थे।
निर्भया की माता जी ने देश में इंसाफ़ की लंबी लड़ाई लड़ी है। जब मैं बच्चों के रेपिस्ट को सज़ा दिलाने के लिए अनशन कर रही थी, तब भी उन्होंने मेरा साथ दिया था।
आज उन्होंने मेरे समर्थन में ये वीडियो बनाई तो दिल बड़ा भावुक हुआ।
पर कोई बड़ी बात नहीं, अभी कुछ नेता मेरा समर्थन करने के… pic.twitter.com/yal14Mp7Ai
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 23, 2024
इस बीच, निर्भया की मां भी स्वाति मालीवाल के समर्थन में उतर आई हैं। स्वाति ने एक्स पोस्ट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा- निर्भया की माता जी ने देश में इंसाफ की लंबी लड़ाई लड़ी है। जब मैं बच्चों के रेपिस्ट को सजा दिलाने के लिए अनशन कर रही थी, तब भी उन्होंने मेरा साथ दिया था। आज उन्होंने मेरे समर्थन में ये वीडियो बनाई तो दिल बड़ा भावुक हुआ। पर कोई बड़ी बात नहीं, अभी कुछ नेता मेरा समर्थन करने के लिए इन्हें भी BJP एजेंट बता देंगे।

इस बीच, पुलिस पूरे मामले के मुख्य आरोपी केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार को लेकर मुंबई से लौट आई है और गुरुवार को कोर्ट में पेश कर दोबारा रिमांड मांग सकती है। 23 मई को उसकी पुलिस कस्टडी समाप्त हो रही है।
सूत्रों के मुताबिक, बिभव अपने बयान पर कायम है और स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की बात से इनकार कर रहा है।
देश में चल रहे कई अहम मुद्दों जैसे बेरोजगारी और महंगाई से ध्यान भटकाने के लिए ही इस मामले को हवा दी जा रही है। हमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि आम लोगों के लिए क्या जरूरी है, न कि इन फालतू मुद्दों को तूल देना है। सही मुद्दों से ध्यान भटकाना किसी के हितों की पूर्ति नहीं करता है। - शशि थरूर, कांग्रेस नेता