ट्विटर पर शादी के प्रस्ताव से भड़कीं तसलीमा
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर मोहम्मद मसूद आलम नाम के एक शख्स ने शादी का अजीब प्रस्ताव दिया। ...और पढ़ें
By Edited By:
Publish Date: Wed, 30 Sep 2015 01:07:05 AM (IST)Updated Date: Wed, 30 Sep 2015 01:08:59 AM (IST)
कोलकाता। बांग्लादेश की निर्वासित लेखिका तसलीमा नसरीन को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर मोहम्मद मसूद आलम नाम के एक शख्स ने शादी का अजीब प्रस्ताव दिया। मसूद ने तसलीमा को लिखा था, "मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं और तुम्हें सुरक्षा भी दूंगा। करोगी?" इस प्रस्ताव पर तसलीमा बुरी तरह भड़क गईं।
उन्होंने मसूद को जवाब में लिखा कि सुरक्षा के लिए मैंने एक कुत्ता पाल रखा है। तसलीमा के इस जवाब पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। मिथिलेश पांडे नाम के एक शख्स ने प्रतिक्रिया में कहा कि मसूद शादी के लिए कुत्ता भी बन जाएगा। वैसे भी शादी के बाद जिंदगी कुत्ते जैसी ही हो जाती है। वहीं कई लोगों ने इस जवाब के लिए तसलीमा की तारीफ भी की। उन्होंने तसलीमा के जवाब को सराहते हुए कहा कि इससे बढ़िया जवाब हो ही नहीं सकता था।