पठानकोट आतंकी हमला : चार आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद, ऑपरेशन खत्म
पठानकोट एयरबेस हमले के पीछे आतंकवादी संगठन लश्कर का हाथ होने की आशंका है।
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 02 Jan 2016 07:17:47 AM (IST)
Updated Date: Sat, 02 Jan 2016 02:13:28 PM (IST)

पठानकोट (पंजाब)। आतंकियों ने आज पंजाब के पठानकोट में एयरफोर्स बेस को निशाना बनाया। शनिवार तड़के हुए इस आतंकी हमले में चार आतंकी मारे गए हैं। तीन जवान भी शहीद हुए हैं। कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका के मद्देनजर इलाके में जारी सर्च ऑपरेशन खत्म हो गया है।
वायुसेना का यह स्टेशन मिग-29 और अटैक हेलीकॉप्टर का बेस है। इस हमले में वायु सेना के सारे विमान सुरक्षित बताए जा रहे हैं। तड़के 3.30 बजे सेना की वर्दी पहने चार आतंकी एक सरकारी गाड़ी में सवार होकर एयरफोर्स स्टेशन में घुसे और फिर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।
ये दीवार फांद कर बेस में घुसे थे। हालांकि, सुरक्षा बलों ने आतंकियों को सुरक्षाबलों के मेस के पास रोके रखा है।पठानकोट एयरबेस हमले के पीछे आतंकवादी संगठन लश्कर का हाथ होने की आशंका है। गृह मंत्रालय के मुताबिक जिस तरीके से हमला हुआ, उससे लगता है कि लश्कर ने ही इस हमले को अंजाम दिया है।
आपको बता दें कि पठानकोट एयरफोर्स रटेशन में आंतकी एसपी की गाड़ी लेकर कल ही घुस चुके थे। डीआजी कुंवर विजय ने बताया है कि आतंकियों कि संख्या 4 से 5 होने की खबर है। अभी तक दो आंतकियों के मारे जाने की खबर है। इसी के मद्देनजर अमृतसर गुरदासपुर दिल्ली हाइवे को बंद कर दिया गया है।