Terrorist Attack In Reasi: तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकियों ने की गोलीबारी, खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर में शिव खोड़ी से भोले बाबा के दर्शन लौट रहे यात्रियों की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों की गोली ड्राइवर को लग गई, जिसके बाद बस खाई में जा गिरी। इस आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 33 घायल हुए हैं।
Publish Date: Sun, 09 Jun 2024 09:16:45 PM (IST)
Updated Date: Sun, 09 Jun 2024 09:16:45 PM (IST)
जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमला।डिजिटल डेस्क, इंदौर। जम्मू-कश्मीर में शिव खोड़ी से भोले बाबा के दर्शन लौट रहे यात्रियों की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों की गोली ड्राइवर को लग गई, जिसके बाद बस खाई में जा गिरी। इस आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 33 घायल हुए हैं।
एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि आतंकवादियों ने शिव खोरी से कटरा जा रही यात्री बस पर गोलीबारी की। गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस पर से संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई। इस घटना में 10 लोगों की जान चली गई है और 33 लोग घायल हो गए हैं। बचाव अभियान पूरा हो चुका है। यात्रियों की पहचान की अभी पुष्टि नहीं हुई है।