TikTok App : Odisha में नर्सों का मस्ती करते टिक टॉक वीडियो वायरल
सोशल मीडिया में इस वीडियो के वायरल होते ही जिले का स्वास्थ्य महकमा सकते में है।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Thu, 27 Jun 2019 03:01:11 AM (IST)
Updated Date: Thu, 27 Jun 2019 03:12:46 AM (IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा के मलकानगिरि जिला अस्पताल के नवजात शिशु देखभाल इकाई में नर्सों ने जमकर मस्ती की।
ऐसे संवेदनशील वार्ड में डांस का टिक टॉक वीडियो भी बनाया। सोशल मीडिया में इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब यहां जिले का स्वास्थ्य महकमा सकते में है।
मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी ने नर्सों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है।
अस्पताल के प्रभारी को जांच कर रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया है। वीडियो में नर्स आधिकारिक पोशाक में NSCU के भीतर गाते, नाचते और मस्ती करती हुई दिख रही हैं।
अतिरिक्त जिला चिकित्सा अधिकारी और अस्पताल के प्रभारी तपन कुमार डिंडा ने बताया कि अगर यह मामला सही है तो घोर लापरवाही है।
जांच की जा रही है। जल्द ही जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए सौंपी जाएगी।