Top 10 cleanest railway stations in India 2019: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर रेलवे ने देश के सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशनों की लिस्ट जारी की। रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा जारी इस सर्वे में जयपुर सबसे साफ-सुथरा रेलवे स्टेशन पाय गया है। (नीचे देंखे पूरी लिस्ट) टॉप-10 में राजस्थान ने बाजी मारी है। यहां के छह स्टेशन को स्थान मिला है। जोधपुर जहां देश का दूसरे सबसे स्वच्छ स्टेशन है, वहीं तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल का दुर्गापुर स्टेशन है। टॉप-10 में मध्यप्रदेश या छत्तीसगढ़ का एक भी रेलवे स्टेशन नहीं है।
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को देश के 720 रेलवे स्टेशनों की स्वच्छता रैंकिंग जारी की। उपनगरीय 109 स्टेशनों में अंधेरी, विरार और नैगांव स्टेशन क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। सबसे स्वच्छ रेलवे जोन में पहले पायदान पर उत्तर पश्चिम रेलवे प्रथम, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दूसरे और पूर्वी मध्य रेलवे तीसरे स्थान पर रहा।रेलवे वर्ष 2016 से हर साल 407 बड़े रेलवे स्टेशनों की स्वच्छता रैकिंग और थर्ड पार्टी ऑडिट कराता आ रहा है। इस साल पहली बार इसमें देश के 720 स्टेशनों व उपनगरीय स्टेशनों को शामिल किया गया।
भारत में शीर्ष 10 सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन 2019
शीर्ष 10 सबसे स्वच्छ उपनगरीय रेलवे स्टेशन 2019
शीर्ष 10 स्टेशन जिन्होंने स्वच्छता 2019 (गैर-उपनगरीय श्रेणी) में सुधार दिखाया है
भारत में शीर्ष 10 सबसे स्वच्छ रेलवे जोन 2019