Top News 18 Oct 2021: देश में आज जम्मू-कश्मीर में गैर-मुस्लमों की टारगेटेड किलिंग का मुद्दा जबरदस्त चर्चा में है। बीती रात बिहार के दो मजदूरों की हत्या के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। वहीं बेमौसम बारिश ने दक्षिण भारत के साथ ही उत्तर और मध्य भारत के कई राज्यों का मिजाज बिगाड़ दिया है। इस बीच, नेपाल से खबर है कि यहां 4.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है। नेपाल के भूकंप केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र सिंधुपालचौक जिले में ऱहा। अभी तक जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है। विस्तृत विवरण की प्रतिक्षा है। पढ़िए देश-दुनिया की अन्य बड़ी खबरें
किसानों का रेल रोको आंदोलन, जानिए कहां कितनी ट्रेनें हुई प्रभावित
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन जारी है। आज किसानों ने सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रेल रोको अभियान चलाया है। पंजाब और हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर किसान रेल पटरियों पर धरना प्रदर्शन दे रहे हैं। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक, अब तक 30 स्थानों पर 8 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। यहां देखिए तस्वीरें
फोटो: किसान संघ के 'रेल रोको आंदोलन' के आह्वान के बाद अमृतसर के देवी दासपुरा गांव में प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गए।
सूरत की पैकेजिंग फैक्टरी में आग, 2 की मौत: गुजरात के सूरत में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां के कडोदरा वरेली में तड़के एक पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। 125 लोगों को बचाया लिया गया। जान बचाने के लिए दो लोगों ने छत से छलांग लगा दी। बारडोली डिवीजन की डीएसपी रूपल सोलंकी ने बताया, कडोदरा के वरेली में आज तड़के लगी आग की पैकेजिंग फैक्ट्री में बचाव अभियान समाप्त हो गया है। देखिए तस्वीरें
#WATCH Around 125 people were rescued, two died in fire at a packaging factory in Kadodara's Vareli in Surat, early morning today; Fire fighting operation underway#Gujarat pic.twitter.com/dWsjwmPTph
— ANI (@ANI) October 18, 2021
तमिलनाडु में केवल हिंदुओं के लिए नौकरी विज्ञापन को लेकर हंगामा
हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती (एचआर एंड सीई) विभाग द्वारा अपने कॉलेज में विभिन्न पदों के लिए केवल हिंदुओं को आमंत्रित करने वाले एक विज्ञापन ने राज्य में हंगामा खड़ा कर दिया है। इसके खिलाफ कई लोग और संगठन सामने आए हैं। विज्ञापन 13 अक्टूबर को कोलाथुर में अरुलमिगु कपालीश्वर आर्ट्स एंड साइंस कालेज के लिए विभिन्न शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों के लिए विभिन्न प्रकाशनों में दिखाई दिया। इसमें कहा गया है कि ये पद केवल हिंदुओं के लिए हैं। एचआर एंड सीई विभाग 2021-22 से कोलाथुर में कपालीश्वर कालेज सहित चार नए कला और विज्ञान महाविद्यालय खोल रहा है। विज्ञापन के अनुसार, बीकाम, बीबीए, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीसीए, तमिल, अंग्रेजी, गणित पढ़ाने के लिए सहायक प्रोफेसर के पद के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा निदेशक और लाइब्रेरियन पदों के लिए वाक-इन-इंटरव्यू चल रहा है। एसोसिएशन आफ यूनिवर्सिटी टीचर्स के पूर्व अध्यक्ष के पांडियन ने कहा कि इस तरह का विज्ञापन पहली बार सामने आया है कि पद केवल हिंदुओं के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभाग धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकता और अन्य धमोर् के उम्मीदवारों को अयोग्य नहीं बना सकता है। एचआर एंड सीई मंत्री पीके शेखर बाबू की इस मामले में टिप्पणी नहीं मिल सकी है।