Rajnath Singh On PoK: राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, ‘पीओके भारत का हिस्सा, पाक ने किया है गैरकानूनी कब्जा’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में कहा कि भारतीय संसद में इसको लेकर प्रस्ताव पारित है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 26 Jun 2023 08:11:32 AM (IST)
Updated Date: Mon, 26 Jun 2023 01:17:29 PM (IST)

Top News Hindi LIVE: देश में बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। इससे कहीं लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है तो कहीं बाढ़ जैसे हालात होने के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सफल अमेरिका और मिस्र यात्रा से स्वदेश लौट आए हैं। अब वे मंगलवार को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। यहां पढि़ए आज की देश-दुनिया की बड़ी खबरें
राजनाथ सिंह ने पीओके को बताया भारत का हिस्सा
Rajnath Singh On PoK: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को जम्मू में एक 'सुरक्षा सम्मेलन' को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीओके (PoK) को भारत का हिस्सा बताया और कहा कि संसद में इसको लेकर प्रस्ताव पारित है। पाकिस्तान ने पीओके पर गैर-कानूनी कब्जा कर रखा है।
रक्षा मंत्री ने आगे कहा, पूर्वोत्तर भारत में Insurgency की समस्या पर जहां हमने काबू पाया है, वहीं वामपंथी उग्रवाद पर भी नियंत्रण पाने में हमें सफलता हासिल हुई है। आज North East के बड़े हिस्से में AFSPA हटा लिया गया है। मुझे तो उस दिन का इंतजार है जब जम्मू और कश्मीर में भी Permanent Peace आएगी और यहां से भी AFSPA हटाने का मौका मिलेगा।
ओडिशा के गंजम में बस दुर्घटना, 12 की मौत
रविवार देर रात ओडिशा के गंजम जिले में हुई बस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए बेरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
गंजम की डीएम दिव्या ज्योति परिंदा ने बताया कि दो बसें आपस में टकरा गईं, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। घायलों को तुरंत इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मामले की जांच चल रही है। हम घायलों को हर संभव मदद देने की कोशिश कर रहे हैं।'
कश्मीर में NIA की छापेमारी
श्रीनगर। कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार सुबह बड़ी छापेमारी को अंजाम दिया। शुरुआती खबरों के मुताबिक, एनआईए ने कश्मीर में पुलवामा, कुलगाम, शोपियां और बांदीपोरा सहित कई स्थानों पर छापेमारी की है। माना जा रहा है कि टेरर फंडिंग के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई है।