Top News LIVE: देश में कोरोना की तीसरी लहर लगातार कमजोर पड़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,597 केस सामने आए हैं। यह आंकड़ा तेजी से गिर रहा है, लेकिन मृतक संख्या ने परेशानी बढ़ा दी है। इस दौरान 1188 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। 1,80,456 मरीज ठीक भी हुए हैं। अभी देश में 9,94,891 (2.35%) एक्टिव केस हैं। कोरोना महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5,02,874 पहुंच गई है।
देश-दुनिया की अन्य अहम खबरों के लिए यहां क्लिक करें
न्यूयॉर्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा से तोड़फोड़, भारतीयों में गुस्सा
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई है। इसके बाद भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों में नाराजगी है। इस हरकत की न केवल निंदा की जा रही है, बल्कि यह भी कहा है कि यह गांधी और मार्टिन लूथर किंग का अपमान है, दो नेता जिन्होंने नफरत को मिटाने के लिए काम किया। यह घटनाक्रम शनिवार, 5 फरवरी (स्थानीय समयानुसार) का है। न्यूयॉर्क शहर में महात्मा गांधी की एक आदमकद कांस्य प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की गई। भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भी इसकी आलोचना की और इसे 'घृणित' कार्य बताया। यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका में गांधी की प्रतिमा को तोड़ा गया है। पिछले कुछ वर्षों में दक्षिण एशियाई समुदायों में कट्टरपंथी इस्लामवादियों और उनके हमदर्द के साथ जुड़े समूहों द्वारा महात्मा गांधी की मूर्तियों को तोड़ दिया गया है।
मारुति सुजुकी ने नई बलेनो की बुकिंग शुरू की: मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो के नए संस्करण की बुकिंग शुरू कर दी है। इसे इस महीने के अंत तक लांच कर दिया जाएगा। ग्राहक नई बलेनो को 11,000 रुपये देकर बुक करा सकते हैं। कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "बलेनो ब्रांड ने भारत में प्रीमियम हैचबैक को फिर से परिभाषित किया है। बलेनो के 10 लाख से अधिक संतुष्ट ग्राहकों के साथ, यह प्रीमियम हैचबैक खंड में अग्रणी है और लगातार देश में शीर्ष पांच सबसे अधिक बिकने वाली कारों में शामिल है।" नई बलेनो एक नए प्लेटफार्म पर तैयार की गई है। कार सिर्फ बाहर से ही बदली-बदली नजर नहीं आएगी बल्कि इसका इंटीरियर भी पूरी तरह नया दिखाई देगा। कार में नए पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 22 किमी प्रति लीटर से अधिक का माइलेज देगा।
वर्ष 2026 तक चलेगी पीएम किसान संपदा योजना: खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसकी प्रमुख योजना "प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (पीएमकेएसवाई)" को 4,600 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ मार्च 2026 तक बढ़ा दिया गया है। यह योजना खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के साथ ही किसानों को बेहतर मूल्य प्रदान करने और रोजगार के बड़े अवसर पैदा करने में भी मदद करती है। मई 2017 में 6,000 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ इस योजना की शुरुआत की थी।
Koo App#COVID19 UPDATE: 170.21 cr vaccine doses have been administered so far under Nationwide Vaccination Drive India’s Active caseload currently stands at 9,94,891 Active cases stand at 2.35% Read here: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1796369 #IndiaFightsCorona- PIB India (@PIB_India) 8 Feb 2022
Koo App