Top News Today 22 Jun 2020 Live Updates: भारत और चीन के बीच रिश्तों में आई दरार पर अब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चिट्ठी लिखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी इस चिट्ठी में डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा है कि भारत और चीन के संबंध निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में सरकार को बहुत संभल कर कदम रखना चाहिए। मौजूदा सरकार का रुक ही तय करेगा कि आगे दोनों देशों के रिश्ते कैसे रहेंगे। साथ ही डॉ. मनमोहन सिंह ने 15 और 16 जून की रात चीन सीमा पर शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों की शहादत को भी याद दिया।
डॉ. मनमोहन सिंह ने लिखा कि प्रधानमंत्री को पता होना चाहिए कि इस नाजूद दौर में उनकी कहीं बातों का किस स्तर तक असर हो सकता है। उनकी कही हर बात का संबंध राष्ट्रीय सुरक्षा से है। चीन गलवान घाटी में गैरकानूनी रूप से अपना हक जता रहा है। हमने ऐसा कभी नहीं होने देंगे। इस मुश्किल समय में हम सब साथ खड़े हैं।
दिल्ली में 4-5 आतंकी घुसने की आशंका, जारी है सघन तलाशी अभियान
राजधानी दिल्ली पर एक बार फिर आतंकी हमले का खतरा मंडर रहा है। कश्मीर से चलकर 4-5 आतंकियों के राजधानी में घुसने की सूचना के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। जानकारी के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि आतंकियों का एक समूह वारदात के लिए कश्मीर से दिल्ली में घुसने की कोशिश में है। चार से पांच की संख्या में आतंकी जम्मू-कश्मीर से ट्रक में दिल्ली पहुंच सकते हैं। दहशतगर्द बस, कार अथवा टैक्सी से भी दिल्ली पहुंच सकते हैं। इसके बाद रविवार शाम से नाकों पर वाहनों की गहन जांच की जा रही है। सीमावर्ती इलाकों में पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है। राजधानी के कुछ इलाकों सहित बंद पड़े होटल और गेस्ट हाउस पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस कर्मियों की प्रमुख बस अड्डे व रेलवे स्टेशनों पर तैनाती कर दी गई है। डीसीपी, स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच को सतर्क रहने को कहा गया है।
Updating...