
एजेंसी, नई दिल्ली (Top News Today June 7)। देश में लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद नई सरकार के गठन की तैयारी तेज है। हर तरफ यही चर्चा है कि नरेंद्र मोदी गठबंधन सरकार कैसे चलाएंगे? वहीं 7 जून, शुक्रवार की बड़ी खबरों में राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि केस और रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति की समीक्षा भी शामिल है। यहां पढ़िए दिन की बड़ी खबरें
रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक में रेपो रेट में बदलाव नहीं करने का फैसला हुआ है। रेपो रेट बढ़ने का मतलब होता कि आम आदमी पर महंगे ब्याज का बोझ। बहरहाल, लंबे समय से रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर है। आशंका जताई जा रही थी कि चुनाव बाद रिजर्व बैंक अपनी नीति में बदलाव कर सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
#WATCH | RBI Governor Shaktikanta Das says "...The Monetary Policy Committee decided by a 4:2 majority to keep the policy repo rate unchanged at 6.5%. Consequently, the standing deposit facility (SDF) rate remains at 6.25%, and the marginal standing facility (MSF) rate and the… pic.twitter.com/MEOT3e3q1L
— ANI (@ANI) June 7, 2024
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा, 'मौद्रिक नीति समिति ने 4:2 बहुमत से पॉलिसी रेपो दर को 6.5% पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया है। मतलब स्थायी जमा सुविधा (एसडीएफ) दर 6.25% पर बनी रहेगी। इसी तरह सीमांत स्थिति सुविधा (एमएसएफ) दर और बैंक दर 6.75% पर बनी रहेगी।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी नई दिल्ली से बेंगलुरु रवाना हो गए हैं। उन्हें बेंगलुरु की एक कोर्ट में मानहानि मामले में पेश होना है। यह पूरा मामला कर्नाटक के प्रमुख समाचार पत्रों में कथित रूप से अपमानजनक विज्ञापन जारी करने से जुड़ा है, जिसके बाद भाजपा ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।