एजेंसी, हावड़ा (Shalimar Weekly SF Express)। पश्चिम बंगाल में शनिवार सुबह एक ट्रेन हादसा हो गया। सिकंदराबाद से कोलकाता जा रही ट्रेन संख्या 22850 सिकंदराबाद - शालीमार सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई।
अब तक की जानकारी के मुताबिक, 4 बोगियां पटरी से उतरी हैं। गनीमत है कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हादसा शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे हुआ। उस समय ट्रेन हावड़ा के करीब नालपुर से गुजर रही थी।
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी रेलवे के CPRO ने बताया कि दक्षिण पूर्वी रेलवे डिवीजन के नालपुर स्टेशन के पास 22850 सिकंदराबाद शालीमार SF एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुल 3 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिनमें एक पार्सल वैन और 2 डिब्बे शामिल हैं।
रेल अधिकारियों के अनुसार, खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन के पास हुए इस हादसे के कारण रेल परिचालन बाधित हो गया है। दुर्घटना के कारण इस सेक्शन के चार में से तीन लाइन परिचालन बंद कर दिया गया है।
इसके कारण कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशन पर रोक दिया गया है। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दुर्घटना के बाद से राहत व बचाव कार्य जारी है।
पश्चिम बंगाल में रेल हादसा
- हावड़ा: नालपुर के पास 22850 शालीमार वीकली सुपरफास्ट के 3 कोच पटरी से उतरे
- कोई हताहत नहीं, राहत और बचाव का काम शुरू
- सुबह 5 :45 बजे के आसपास की घटना
- 3 कोच बेपटरी, जिसमें से एक पार्सल वैन भी#railway #derailment #howrah @ZeeBusiness pic.twitter.com/SQcwWtf9o9
— Ambarish Pandey (@pandeyambarish) November 9, 2024