Train Cancelled: 27 सितंबर तक कैंसिल रहेंगी Jabalpur-Singrauli Express सहित 20 ट्रेनें, पढ़ें पूरी लिस्ट
भारतीय रेलवे ने सितंबर में कई ट्रेनों को कैंसिल किया है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। जबलपुर रेल मंडल के सतना रेलवे स्टेशन पर नई लाइन जोड़ने का काम 17 से 25 सितंबर तक चल रहा है, जिसके चलते 22 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। यात्रियों को यात्रा से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करनी चाहिए।
Publish Date: Sat, 21 Sep 2024 08:00:00 AM (IST)
Updated Date: Sun, 22 Sep 2024 12:41:10 AM (IST)
ये ट्रेनें हैं कैंसिल।HighLights
- यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
- सितंबर में ट्रेनों को कैंसिल और रूट में बदलाव हुआ है।
- सतना रेलवे स्टेशन पर नई लाइन जोड़ने का काम।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। भारत में कई वजहों से पिछले कुछ दिनों से भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल करने का एलान किया है, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी हुई है। सितंबर में महीने में यात्रियों को पता चला कि कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है और कई रूट बदले गए हैं। ऐसे में आपको यात्रा पर जाने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख लेनी चाहिए, जिससे परेशानी से बच सकें।
भारत में लाखों लोग रोजाना ट्रेनों से सफर करते हैं। ट्रेन में सफर करना दूसरे संसाधनों से काफी सहूलियत भरा होता है। भारतीय रेलवे अपनी कनेक्टिविटी को और बेहतर कर रहा है, इसलिए कई जगह बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। जबलपुर रेल मंडल के सतना रेलवे स्टेशन पर नई लाइन जोड़ने का काम हो रहा है। यह 17 सितंबर से 25 सितंबर तक चलना है। ऐसे में 22 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इन लिस्ट हम आपके लिए इस आर्टिकल में लेकर आए हैं।
ट्रेन कैंसिल लिस्ट
- ट्रेन नंबर 11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस- 19 सितंबर से 27 सितंबर तक कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 11652 सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस- 19 सितंबर से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 19 सितंबर को कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल- 22 सितंबरको कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल - 19 सितंबर और 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल - 19 सितंबर को कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 20 सितंबर को कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल - 21 सितंबर को कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 23 सितंबर को कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल- 23 सितंबर को कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल- 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 09033 उधना-बरौनी स्पेशल - 18 सितंबर, 23 सितंबर और 25 सितंबर को कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 09034 बरौनी-उधना स्पेशल - 18 सितंबर, 20 सितंबर, 25 सितंबर और 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 09045 उधना-पटना स्पेशल - 20 सितंबर को कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 09046 पटना-उधना स्पेशल - 21 सितंबर को कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 09063 वापी-दानापुर स्पेशल - 20 सितंबर, 21 सितंबर औक 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल - 19 सितंबर, 22 सितंबर, 23 सितंबर और 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 09343 डा. अम्बेडकरनगर-पटना स्पेशल - 19 सितंबर को कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 09344 पटना-डा. अम्बेडकरनगर स्पेशल - 20 सितंबर को कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल - 22 सितंबर को कैंसिल रहेगी.